ग्रेटर नोएडा स्थित जीएलबीआईएमआर परिसर में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता एक्स्ट्रा वेगांज़ा-2023 का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएलबीआईएमआर परिसर में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता एक्स्ट्रा वेगांज़ा-2023 का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएलबीआईएमआर परिसर में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता एक्स्ट्रा वेगांज़ा-2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन में कॉलेज के छात्रों ने बड़चढ़ कर भाग लिया और प्रतिभा एवं खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विभाग की निदेशक डॉo सपना राकेश ने किया। बास्केटबॉल के पुरुष वर्ग में हितेंद्र, कुणाल सैनी, देवू प्रसाद, कुणाल प्रसाद, विश्वेश कुमार की टीम विजेता रही और अखिल, सुजीत चौधरी, सौरभ भाटी की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में अंकुरी अर्चना और श्रद्धा ने फ़ाइनल जीता और दीपांशु एवं अमरीता दूसरे स्थान पर रही बैडमिंटन में सत्यम यादव और अभय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की तो राघवेंद्र और लक्ष्य दूसरे स्थान पर रहे लड़कियों में रौशनी और अमरीता विजेता और सुरभि एवं आकांशा कुमारी उपविजेता रही। फुटबॉल में आनंद शुक्ला, रोहित गौड़, विवेक कुमार, नमन कुमार, मयंक सचान, कुणाल सैनी, प्रज्जवल, तनवीर, कौशल कुमार, शुभम, हिमांशु, सौरभ प्रसाद की टीम ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। अंत में पुरस्कार वितरण डॉo अमित कुमार एवं डॉo अरविन्द कुमार भट्ट की उपस्थिति में किया गया। विक्रांत, हितेंद्र, रक्षिता, लक्ष्य, अखिल और अंकित खेल समन्वयक रहे।