राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ग्राम सलारपुर में एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ग्राम सलारपुर में एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक विद्यालय, ग्राम सलारपुर में द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देवानन्द सिंह के दिशा निर्दशन में स्वयं सेवियों द्वारा आयोजित हुआ।एक दिवसीय शिवीर का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स उपप्राचार्य डॉ0 रश्मि गुप्ता एवं आर्चना वेदिक द्वारा सरस्वती के चित्र के संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया। एक दिवसीय शिविर की थीम ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ रही।शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं-सेवियों ने विद्यालय परिसर साफ सफाई कर श्रम दान किया गया। द्वितीय सत्र एक संगोष्ठी का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता सहवक्ताओं के रूप में प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, डॉ0 रश्मि गुप्ता, अमित नागर, शशि डहेलिया, डॉ0 प्रीति रानी सेन, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना रहे। मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देवानन्द सिंह किया। डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा हम सभी को पढना ही नहीं बल्कि संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त करनी हैं। श्री अमित नागर जी ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढाओ मोहिम से आज बेटिया शिक्षित हो रही है। डॉ0 देवानन्द सिंह ने कहा कि बेटियों को पढाना बहुत जरूरी है। बेटियों के शिक्षित होने से ही समाज एवं राष्ट्र संभव हो सकता है। द्वितीय सत्र में ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान कु0 सुलताना द्वितीय खुशी शर्मा तृतीय स्थान ज्योति शर्मा रही। प्रतियोगिता में सोनिया, प्रभा, सिमरन, रिया शर्मा, नाजिस, सुमित, मनीषा आादि विशेष भूमिका रही।इस मोके पर अध्यापिका ममता कुमारी, अनामिका सिंह मौजूद रही। तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कविता, गीत आदि प्रस्तुति की गई।