रास्ते में हो गए हैं जगह जगह गड्ढे,बरसात में दुर्घटना होने का खतरा।विपिन चौहान एडवोकेट ने डीएम को पत्र देकर की सड़क बनाने की मांग
रास्ते में हो गए हैं जगह जगह गड्ढे,बरसात में दुर्घटना होने का खतरा। विपिन चौहान एडवोकेट ने डीएम को पत्र देकर की सड़क बनाने की मांग
ग्रेटर नोएडा ।पानी की टंकी के बराबर में से जाने वाले बिलासपुर से अलौदा की और जाने वाले मार्ग पर रास्ते में जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं जिससे बरसात में दुर्घटना होने का खतरा रहता है क्योंकि बारिश के मौसम में यहां जलभराव हो जाता है इसी सिलसिले में विपिन चौहान एडवोकेट ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को पत्र देकर सड़क बनाने की मांग की है उन्होंने बताया कि
मौहल्ला सिरजेखानी, कस्बा जनपद-गौतमबुद्ध नगर में पानी की टंकी के पास, अरविन्द की जिम से लेकर कब्रिस्तान तक लगभग 700 मीटर कच्चा रास्ता है, जिसमें बरसाते आने पर काफी गहरे-गहरे गढढे हो जाते है, जिनमें पानी भर जाता है। जिससे रास्ता दिखायी तक नही देता। कस्बा बिलासपुर में अन्दर आने-जाने के लिए वह मैन रास्ता है तथा इसी रास्तें से पडौस के चार-पांच अन्य गांव भी जुडते है। वर्तमान में बरसात का पानी उक्त रास्तें में भरा रहता है, जिससे रास्ता पूरी तरह से अवरूध हो गया है। आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है रास्ते में पानी भरने से काफी गन्दगी इक्टठा हो रही है, जिससे गन्दगी में मच्छर पैदा हो रहे है, जिनके कारण कस्बें में बीमारी फैलने की पूर्ण संभावना है।