एसीएफ टीम तीसरे दिन 523 घर भ्रमण के दौरान 2876 लोगों का स्क्रीनिंग कर 15 संभावित मरीजों को किया चिंहित।
एसीएफ टीम तीसरे दिन 523 घर भ्रमण के दौरान 2876 लोगों का स्क्रीनिंग कर 15 संभावित मरीजों को किया चिंहित।
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । सक्रिय खोज अभियान एसीएफ कार्यक्रम के तहत शनिवार को 10 टीमों द्वारा 523 घरों में भ्रमण के दौरान 2876 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया । जिसमें से 15 संभावित मरीजों को चिंहित कर बलगम एकत्रित के लिए बलगम पात्र दिया गया । टीम द्वारा संभावित मरीजों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सुबह का बलगम पात्र में एकत्र कर निःशुल्क जांच हेतु दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज कर जांच किया जाएगा । जांच के पश्चात टीवी मरीज को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा । उक्त जानकारी दीपक कुमार शर्मा एसीएफ सुपरवाइजर ने दी । इससे पहले बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कालेज परिसर से एसीएफ टीम को प्रधानाचार्या ममता शर्मा द्वारा हरीझंडी दिखा रवाना किया गया । इस दौरान स्कूल की छात्राओं सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बताया गया कि किसी भी व्यक्ति में अगर यह कोई भी लक्षण पाया जाता है । जैसे कि दो हफ्ते या उससे अधिक खांसी व बलगम में खून का आना । लम्बे समय तक बुखार का रहना । रात में कमर पर ज्यादा पसीने का आना । अचानक वजन या धूप का काम हो जाना । शरीर पर कहीं भी गांठ का होना । ऐसा व्यक्ति टीवी रोग का संभावित मरीज हो सकता है । अगर व्यक्ति में ऐसा कोई भी लक्षण आपको मिले तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज उसकी जांच कराना सुनिश्चित करें । इस मौके पर जगरेश, वंशिका, राखी, प्रतिक्षा, तरुणा, मीनू नागर, कुसुम, रतनसिंह सहित सैकड़ों छात्राओं सहित कस्बे के गणमान्य आदि मौजूद रहे ।
क्षय रोग लक्षण बचाव उपचार पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
बिलासपुर । बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कालेज में क्षय रोग स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई । इसमें कक्षा छह से बारह तक की छात्राओं ने भाग लिया । प्रधानाचार्या ममता शर्मा व एसीएफ सुपरवाइजर दीपक शर्मा द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए । क्षय रोग के लक्षण बचाव व निःशुल्क जांच व उपचार की जानकारी दी गई । क्षय रोग स्लोगन प्रतियोगिता बेहतर स्लोगन के लिए पारुल, अंशु, प्रिया, रिया, अंचल, ज्योति, डोली, खुशी, तनीषा, लोकेश, सोफिया, सुमैया, आफीया सैफी, खादीया, अंशिका आदि को सम्मानित किया गया ।