GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर यमुना प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की साफ सफाई हेतु 02 करोड रुपए की धनराशि जारी किए जाने हेतु आदेश किए जारी

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर यमुना प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की साफ सफाई हेतु 02 करोड रुपए की धनराशि जारी किए जाने हेतु आदेश किए जारी

“यमुना प्राधिकरण कराएगा जल निकासी हेतु नालों की सफाई, युद्धस्तर पर होगी ग्रामीण क्षेत्रों की साफ़ सफ़ाई”

ग्रेटर नोएडा। विगत दिनों भारी बरसात और सिंचाई विभाग द्वारा बरसात से पूर्व नालों और माइनरों की साफ सफाई न होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ भ्रमण किया और स्थितियों का धरातल पर जाकर जायज़ा भी लिया था। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह को प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जल निकासी के पर्याप्त और समुचित प्रबंध किए जाने हेतु धनराशि जारी किए जाने के लिए पत्र भी प्रेषित किया था, उसी क्रम में यमुना प्राधिकरण ने जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के पत्र पर दो करोड रुपए की धनराशि ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की साफ सफाई हेतु जारी किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब नालों की साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को तत्काल राहत पहुंचाए जाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते संबंधित विभागों से जनता के हित में, जो भी प्रबंध कराए जा सकते हैं, वह सभी प्रबंध कराए जायेंगे। लोग निश्चिंत रहे, प्राकृतिक आपदा के कारण, जो कष्ट हुए हैं, भविष्य में ऐसा न हो, उस पर पूरी तरह से कार्य किया जा रहा है।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि”ग्रामवासियों की सुविधा के लिए, समस्या का निदान होने तक स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी लगाई है, जहां जरूरी सभी दवाएं उपलब्ध हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी पशुओं का टीकाकरण, पशु विभाग की टीम कर रही है। साथ ही संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग भी विगत कई दिनों से कराई जा रही है।”

Related Articles

Back to top button