GautambudhnagarGreater Noida

दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर जनपद में “व्यापारिक कल्याण दिवस” का हुआ आयोजन, उद्यमियों एवं व्यापारियों को किया गया सम्मानित

दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर जनपद में “व्यापारिक कल्याण दिवस” का हुआ आयोजन, उद्यमियों एवं व्यापारियों को किया गया सम्मानित

राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

जनपद गौतम बुद्ध नगर के आर्थिक विकास में उद्यमियों और व्यापारियों का अहम योगदान रहा है : डीएम

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा- निर्देश में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को प्रदेश भर में आज “व्यापारिक कल्याण दिवस” के रूप में मनाया गया। इसी श्रृंखला में संस्कृति एवं राज्य कर विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य कर कार्यालय भवन सेक्टर- 148 नोएडा के मीटिंग हॉल में दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस के अवसर पर “व्यापारिक कल्याण दिवस” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अपर आयुक्त,राज्य कर विभाग गौतम बुद्ध नगर चांदनी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सैमसंग डिस्प्ले इण्डिया प्रा०लि० एवं फैना प्रा० लि० को सर्वाधिक कर राजस्व राजकोष में जमा करने के लिए पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। राज्य कर विभाग, गौतमबुद्ध नगर के सभागार में व्यापारी एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सैमसंग डिस्प्ले इण्डिया प्रा०लि० के CFO जुगोम सिऑक तथा फैना प्रा० लि० की ओर से AGM वाई०एस० यादव को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा एवं अपर आयुक्त राज्य कर चांदनी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न व्यापारी संगठनों की ओर से लघु उद्योग भारती से एल०बी०सिंह, NEA से मुकेश कक्कड़, IEA से अमित उपाध्याय, MSME से सुरेन्द्र सिंह नेहटा, उ०प्र०युवा व्यापार मण्डल से विकास जैन, दादरी व्यापार मण्डल से मनोज गोयल को राज्य कर विभाग द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में सभी व्यापारी प्रतिनिधियों ने यह स्वीकार किया कि शासन की मंशा के अनुरूप गौतमबुद्ध नगर राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जा रहा है। उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि गौतमबुद्ध नगर के समस्त व्यापारियों एवं उद्योग बंधु प्रदेश के राजस्व में वृद्धि करने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान करते रहेंगे।जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में दानवीर भामाशाह के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला जनपद है। गौतम बुद्ध नगर के आर्थिक विकास में यहां के उद्यमियों एवं व्यापारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों का दायित्व बनता है कि यहां के उद्यमियों और व्यापारियों की जो भी समस्याएं हों उनका निस्तारण तीव्र गति के साथ किया जाए, ताकि गौतम बुद्ध नगर के आर्थिक विकास को और गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के हितार्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से उद्यमियों और व्यापारियों को काफी सहायता प्राप्त हो रही है। पहले उद्यमियों को अपने उद्यम की स्थापना के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, परंतु अब मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सिंगल विंडो सिस्टम का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उद्यम की स्थापना के लिए एक जगह से ही सभी प्रकार की एनओसी प्राप्त करते हुए आसानी के साथ अपने उद्यम की स्थापना की जा सकती है। अपने संबोधन के अंत में जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों और व्यापारियों को शासन एवं जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी सहायता और जो भी सुविधा आपको उपलब्ध करानी होगी, उसके लिए हम लोग तत्पर रहेंगे और पूरा सहयोग आपको प्रदान करेंगे।अपर आयुक्त राज्य कर विभाग ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जनपद के व्यापारियों एवं उद्योगों का राजस्व में योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों द्वारा भुगतान किए गए कर का उत्तर प्रदेश के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल जीएसटी संग्रह में से लगभग 15 प्रतिशत से अधिक जीएसटी का संग्रह गौतमबुद्धनगर से होता है, जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है। यदि जनपद गौतम बुद्ध नगर के व्यापारियों एवं उद्यमियों के सम्मुख कोई भी समस्या आती है तो तत्काल हमें अवगत करायें। राज्य कर विभाग द्वारा आपकी समस्याओं का निस्तारण के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित उद्योग एवं व्यापारियों को राज्य कर विभाग के कार्य प्रणाली एवं उनके हितार्थ संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर राज्य कर विभाग गौतम बुद्ध नगर रोहित मालवीय, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, राज्य कर विभाग के अन्य अधिकारी गण तथा उद्यमी एवं व्यापारिक संगठन के पदाधिकारीगण व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button