शिक्षक दिवस के अवसर पर यश कान्वेंट स्कूल झाझर रोड दनकौर में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिक्षक दिवस के अवसर पर यश कान्वेंट स्कूल झाझर रोड दनकौर में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 5/09/2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर यश कान्वेंट स्कूल झाझर रोड दनकौर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल संस्थापक श्री यशपाल सिंह भाटी एवं संचालिका श्रीमती मंजू भाटी ने दीप प्रज्वलित करके किया। अपने सम्बोधन में श्री यशपाल सिंह ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमको उनके जीवन मूल्यों का अनुसरण करना चाहिए। सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्र-छात्राओं ने भी अपने अपने विचार रखे। क्षेत्र से आये अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में संचालिका श्रीमती मंजू भाटी ने समस्त स्टाफ को उपहार भेंट किए एवं सभी का कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।।