नववर्ष के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने नोएडा सैक्टर 44 स्थित झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले गरीब मजदूर लोगों को गर्म कपड़े- कम्बल-शाॅल किए वितरित।
नववर्ष के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने नोएडा सैक्टर 44 स्थित झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले गरीब मजदूर लोगों को गर्म कपड़े- कम्बल-शाॅल किए वितरित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे मे जरूरतमंद बेसहारा लोगों की सहायता के लिए प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी संगठन भी आगे आये है। नववर्ष के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने नोएडा सैक्टर 44 स्थित झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले गरीब मजदूर लोगों को गर्म कपड़े- कम्बल-शाॅल आदि वितरित कर ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया। संगठन की जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने बताया कि इन झुग्गियों मे रहने वाले लोग कबाड़ बीनकर अपना गुजारा करते है जिनके पास सर्दी से बचाव के पर्याप्त साधन नही है ऐसे मे संस्था सदस्यों द्वारा नववर्ष के अवसर पर इन लोगों को कम्बल शाॅल एवम बच्चों को गर्म कपड़े आदि बांटे गये ताकि आने वाले साल मे यह लोग सर्दी से बच सकें। नोएडा महानगर अध्यक्ष कविता सिंह ने बताया कि सर्दी शुरू होने के बाद से ही संगठन सदस्य फुटपाथ अथवा झुग्गियों मे रह रहे लोगों को कम्बल आदि देकर ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे है उन्होने प्रशासन से जगह जगह अलाव की व्यवस्था करने की अपील की। इस दौरान संस्थापक डा.राहुल वर्मा, उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, गीता भाटी, सीमा रावत, रेहाना अलवी, और महासचिव अनिल भाटी आदि सदस्य उपस्थित रहे।