श्री द्रोणाचार्य पी जी महाविद्यालय, दनकौर के विज्ञान संकाय के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित पर आधारित एक दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।
श्री द्रोणाचार्य पी जी महाविद्यालय, दनकौर के विज्ञान संकाय के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित पर आधारित एक दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य पी जी महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर के विज्ञान संकाय के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित पर आधारित एक दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का केंद्र रामानुजन कक्ष रहा। किसी संदर्भ में महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सचिव के द्वारा प्रतियोगिता के अवसर पर छात्रों को एक दूसरे के मॉडल से सीखने और समझने की बात कही, वही प्रधानाचार्य ने गणित का महत्व समझाते हुए जीवन पर अभिव्यक्ति दी। जिसमें विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य योगेश नागर के निर्देशन में समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा गणित को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से समझ और समझाने का प्रयास किया गया। रामानुजन कक्ष में विभिन्न छात्र-छात्राओं के बने मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस मॉडल प्रतियोगिता का मूल्यांकन चंद्रेश त्रिपाठी, मोनिका और डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की विभिन्न सहायक आचार्य के द्वारा अपनी-अपनी अभिव्यक्तियों में गणित से संबंधित प्रासंगिक अभिव्यक्ति देते हुए कार्यक्रम को उत्प्रेरित किया। जिसमें अमित नागर विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय, डॉ रश्मि गुप्ता उप्राचार्य, डॉ0 रेशा, महिपाल सिंह के द्वारा संबोधन व्यक्त किया गया। विज्ञान विभाग में की गई गणित प्रदर्शनी में महाविद्यालय के समस्त समस्त सहायक आचार्य गण उपस्थित रहे। जिसमें डॉ0 देवानंद सिंह, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ अजमत आरा, डॉ नाज परवीन, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 शिखा रानी, प्रीति सिंघल, डॉ निशा शर्मा, प्रीति शर्मा, काजल अरोड़ा डॉक्टर रश्मि जहां, डॉ कोकिला अग्रवाल, इंद्रजीत, डॉ रुचि गर्ग, शशि डहेलिया, दुष्यंत सिंह, हनी शर्मा, विक्रम सैनी, डॉ प्रीति सेन, प्रीति पतंजलि सोनाली बालियान, चंद्रेश बिमला त्रिपाठी आदि के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा, वहीं छात्र-छात्राओं में शिवानी, रोहित, साक्षी शर्मा, खुशी, कृतिका, नवरत्न, दीपक सब सपना मोनिका श्याम आदि के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार कनक और अंशिका, द्वितीय पुरस्कार खुशी और हिमांशी, तृतीय पुरस्कार गीतांजलि और पुनीत को दिया गया।