यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर नोएडा हाट में आयोजित हो रहा है 10 दिवसीय “यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025” । ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के मंत्री सोमेंद्र तोमर ने रिबन काटकर किया स्वदेशी मेले का उद्घाटन
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर नोएडा हाट में आयोजित हो रहा है 10 दिवसीय “यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025”
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के मंत्री सोमेंद्र तोमर ने रिबन काटकर किया स्वदेशी मेले का उद्घाटन
आमजन अधिक से अधिक संख्या में स्वदेशी मेले में पहुंचकर स्वदेशी वस्तुओं एवं जीएसटी दरों में कमी का उठाएं लाभ।डॉ.सोमेंद्र तोमर
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में सशक्त पहल “यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025”
गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश के शिल्पियों, कारीगरों एवं स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और स्वदेशी उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित “यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025” का आज नोएडा हाट, सेक्टर-33ए में भव्य उद्घाटन हुआ। इस 10 दिवसीय मेले का उद्घाटन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कर-कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर मंत्री का स्वागत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्वदेशी मेला प्रदेश के कारीगरों और उद्यमियों के कौशल, परिश्रम और सृजनशीलता का प्रतीक है। माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।मंत्री ने विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं अपने हुनर से न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रही हैं। राज्य सरकार इनके उत्पादों के विपणन और प्रोत्साहन हेतु निरंतर प्रयासरत है। ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को स्वरोजगार एवं नवाचार की दिशा में प्रेरित भी करते हैं मंत्री ने इस अवसर पर मेले में लगाई गई विभिन्न ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट–वन प्रोडक्ट) स्टालों का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्सटाइल, माटी कला, लकड़ी शिल्प, हथकरघा, हस्तशिल्प एवं घरेलू उत्पादों से सजे स्टालों पर प्रदर्शित वस्तुओं का बारीकी से अवलोकन किया और शिल्पियों एवं उद्यमियों से संवाद स्थापित किया। मंत्री जी ने उत्पादों की गुणवत्ता, डिज़ाइन और प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि “प्रदेश के शिल्पी अपनी परंपरा, सृजनशीलता और गुणवत्ता से वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की पहचान मजबूत कर रहे हैं।”इस अवसर पर राज्य मंत्री द्वारा ओडीओपी, टूल किट योजना तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं सामग्री वितरित कर लाभान्वित भी किया गया।मेले में बड़ी संख्या में आगंतुकों ने शिल्पियों के कार्य को सराहा और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर “स्थानीय से वैश्विक” की दिशा में योगदान दिया। मेले में लाइव डेमो, शिल्प कार्यशालाएँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेला 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक आमजन के लिए खुला रहेगा। मेले में लगभग 100 स्टाल विभिन्न स्वदेशी उत्पादों के लगाए गए हैं। स्वदेशी उत्पादों के क्रय पर जी०एस०टी० दरों में रियायतें भी उपलब्ध हैं, जिससे आमजन को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक संख्या में मेले में पहुँचकर स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन में सहभागी बनें।इस अवसर परएमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा महेश चौहान, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) राजेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे