त्योहारी सीजन में कहीं आप खा तो नहीं रहे मिठाई के नाम पर जहर, खाद्य विभाग हुआ सक्रिय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बदामी रेस्टोरेंट बिसरख से बर्फी का लिया नमूना
त्योहारी सीजन पर आप कहीं आप खा तो नहीं रहे मिठाई के नाम पर जहर, खाद्य विभाग हुआ सक्रिय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बदामी रेस्टोरेंट बिसरख से बर्फी का लिया नमूना
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह ने बिसरख स्थित बदामी रेस्टोरेंट से 1 नमूना बर्फी का जांच हेतु संग्रहित किया। नमूना प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।