पिता स्व.वेदराम नागर की पुण्यतिथि पर सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और उनके पूरे परिवार सहित सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, मेधावी छात्राओं को दिए गए चेक।
पिता वेदराम नागर की
पुण्यतिथि पर सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और उनके पूरे परिवार सहित सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, मेधावी छात्राओं को दिए चेक।
गुलावठी । (शफी मौहम्मद सैफी)भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने आज अपने पिता वेदराम नागर की 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक निवास गुलावठी में उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसमें स्व. चौधरी वेदराम नागर के पुत्र राजेंद्र नागर, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, गजेंद्र नागर, धर्मेन्द्र नागर, नरेंद्र नागर, हरेंद्र नागर के अलावा सगे-संबंधियों, नगर के गणमान्य लोगों ने हवन यज्ञ में आहुति दी। इससे पूर्व चौधरी वेदराम नागर को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पारुल और रिया बिधूड़ी को 50- 50 हज़ार रूपए व निधि भाटी, चंचल, रिया बंसल, निधि, अंजलि राठी,रितिका, पायल, तन्वी हूंन को 25-25 हजार के चेक के अलावा कुलदीप हलवाई को उनकी सेवाओं के लिए 31000 का चेक दिया गया इसके
अलावा अंशिका व चांसी खारी व प्राची भाटी को 50-50 हजार रूपए के चेक दिए गए गौरतलब है कि पुण्यतिथि पर कई बच्चों को ₹100000 का पुरस्कार दिया जाता है जिसमें इन तीन छात्रों के 50000 के चेक पहले दे दिए गए थे 50000 के आज मिले इसके अलावा पारुल और रिया विधूड़ी को भी 50 हजार का चेक आज दिया गया और 50000 का इन्हें चेक बाद में दिया जाएगा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने बताया, आज पिताजी की 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हमारे पैतृक आवास गुलावटी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हवन-पूजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में 1-1 लाख रुपए का चेक दिया गया। जबकि कई और छात्राओं को 25- 25 हजार रुपए के चेक देकर मदद की गई। उन्होंने आगे कहा
हर साल पिता वेदराम नागर की पुण्यतिथि पर गुलावठी में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें सगे-संबंधी, परिवार के सदस्य और उनके करीबी शामिल होते हैं। इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है। साथ ही हर साल जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है।बताते चलें कि स्वर्गीय वेदराम नागर ने
पारस दूध ब्रांड की शुरुआत की थी। आज पूरे यूपी में इस ब्रांड की धमक है। बाद में वह समाज सेवा और में राजनीति में भी उतरे। उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की। कभी किसी को निराश नहीं किया। सुरेंद्र सिंह नागर भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। पिता की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को संसाधन उपलब्ध कराते हैं।सुरेंद्र सिंह नागर वेस्ट यूपी के गुर्जर समाज में गहरी पैठ रखते हैं। वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा के सांसद हैं। कई मौकों पर उन्होंने राज्यसभा में उपसभापति की जिम्मेदारी भी निभाई है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है और उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय सचिव भी बनाया है वेस्ट यूपी के सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और कई अन्य जिलों में उनका प्रभाव माना जाता है। हालांकि कार्यक्रम पारिवारिक था लेकिन इस कार्यक्रम में भी सैकड़ो लोग जुटे इस मौक़े पर इस मौक़े पर बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी,तेजा गुर्जर आमोद भाटी अमित लडपुरा, पुष्पेन्द्र प्रमुख, ईश्वर प्रमुख,श्याम सिंह, यूसुफ पटेल, रफीकुद्दीन पहलवान, कपिल प्रधान, विजेंद्र प्रमुख, पवन नागर, चौधरी चरण सिंह, तरसेराम गुर्जर, राजीव नागर,राज नागर ,वीरेंद्र भड़ाना,सुमित चपराना, अमित मुखिया,मोहित मावी, सुनील खारी, हरेंद्र तोगड, भोला पंडित,हरेंद्र यादव सहित सैंकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे