देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर जेवर विधायक ने दी श्रद्धांजलि, ‘रन फॉर यूनिटी’ में युवाओं के साथ लिया संकल्प
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर जेवर विधायक ने दी श्रद्धांजलि, ‘रन फॉर यूनिटी’ में युवाओं के साथ लिया संकल्प
सरदार पटेल की दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा आज भी देश के लिए प्रेरणा का स्रोत
एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में हर नौजवान निभाए अपनी भूमिका

ग्रेटर नोएडा ।भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम तिरथली में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया।इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अपने अटूट साहस, अदम्य इच्छाशक्ति और राष्ट्रप्रेम से देश की सैकड़ों रियासतों को जोड़कर भारत की एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी। आज का सशक्त और संगठित हिंदुस्तान, उनके दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।”इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों और स्कूली बच्चों के साथ आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में साथ भाग लिया। जेवर विधायक धीरेन्द्र ने कहा कि “जब देश एकजुट होता है, तब कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “जब देश के कोने-कोने के युवा सरदार पटेल जी की विचारधारा को आत्मसात करेंगे, तभी सच्चे अर्थों में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार होगा। एकता और अखंडता ही हमारे राष्ट्र की असली ताकत है, जिसे हमें हर परिस्थिति में बनाए रखना है।”
कार्यक्रम के अंत में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और युवाओं से आह्वान किया कि *”आप देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए सदैव समर्पित रहें।”*
 
				 
					


