GautambudhnagarGreater noida news

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचकर उनके किए दर्शन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचकर उनके किए दर्शन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचकर उनके दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जन्माष्टमी के विभिन्न कार्यक्रमों में इस्कॉन मंदिर, सेक्टर 149, ग्रेटर नोएडा, श्री बांके बिहारी सेवा मंडल खुर्जा, इस्कॉन मंदिर, जीटा-1, ग्रेटर नोएडा, इस्कॉन मंदिर, सेक्टर 33, हनुमान राम मंदिर सेक्टर 34, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 50, एवं सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19, नोएडा में अपने क्षेत्रवासियों के साथ बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ इस पर्व को मनाया।
सांसद ने अपने संबोधन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जन्माष्टमी का आयोजन धर्म और सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने का एक अहम प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत सभी श्रद्धालुओं ने भगवान का गुणगान किया और बाल लीलाओं पर आधारित भव्य झांकियों को सजाकर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिरों में भजनों और सुन्दर स्तुतियों को सुनकर भक्तों ने नाच-गाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। जन्माष्टमी महोत्सव में हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ था।
सांसद ने अपने सम्बोधन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना कर सभी क्षेत्रवासियों के लिए आशीर्वाद एवं मंगल कामना की।

Related Articles

Back to top button