बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित मीना मंच कार्यक्रम के के शुभ अवसर पर मंगलवार को मीना के जन्म दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताये ,निबंध लेखन , चित्र कला का हुआ आयोजन
बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित मीना मंच कार्यक्रम के के शुभ अवसर पर मंगलवार को मीना के जन्म दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताये ,निबंध लेखन , चित्र कला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित मीना मंच कार्यक्रम के के शुभ अवसर पर मंगलवार को मीना के जन्म दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताये ,निबंध लेखन , चित्र कला, आदि का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय लुक्सर , ब्लॉक दनकौर ( गौतमबुद्धनगर)में बहुत जोश और उत्साह के साथ किया गया, जिसकी सुगम कर्ता आशुतोष सिंह रही l साथ ही समस्त विद्यालय परिवार ने बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत गान के साथ की गई ।बालक-बालिकाओं को सर्टिफिकेट मेडल ,गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर सतीश पीलवान के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, समानता आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए व सभी बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा एक कविता “मुझे पढ़ना है” द्वारा दी गई lकार्यक्रम के शुभ अवसर पर लुक्सर गांव के गणमान्य व्यक्ति ब्रह्म सिंह नागर ,अभिभावक गण ,विद्यालय की ओर से संतोष नागर विद्यालय प्रभारी, सतीश पीलवान ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर, मीनू चौधरी, आशुतोष सिंह, ज्योति दुबे , अनिता रानी , पूनम रानी, कविता और उमेश आदि समस्त स्टाफ एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।समस्त विद्यालय परिवार समस्त आगंतुकों को दिल की अनन्त गहराईयों से आभार व्यक्त करता है।