2 सितंबर को किसान एकता संघ करेगा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल पर महापंचायत।
2 सितंबर को किसान एकता संघ करेगा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल पर महापंचायत।
शफी मौहम्मद सैफी
दनकौर-रविवार दिनांक 25 अगस्त को किसान एकता संघ की बैठक अट्टा गुजरान गांव में जगबीर सेक्रेटरी के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चौधरी बाली सिंह व संचालन पंडित प्रमोद शर्मा ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया अट्टा गुजरान गांव में हुई बैठक में एनपीसीएल से पीड़ित किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा आगामी 2 सितंबर को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे सिरसा टोल पर महापंचायत करने पर सहमति बनी बैठक में सर्वसम्मति से अरविंद सेक्रेटरी की संगठन में घर वापसी भी कराई गई उनके पूर्व पद पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पुनः मनोनीत किया गया इस मौके पर चौ.बाली सिंह,सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,विक्रम नागर,पंडित प्रमोद शर्मा, सतीश कनारसी,राकेश चौधरी,पप्पे नागर,देवेंद्र नागर,उम्मेद एडवोकेट, सुभाष भाटी,ओमवीर समसपुर,रवि नागर,बिट्टू नागर,बिज्जन नागर,दुर्गेश शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे