GautambudhnagarGreater noida news

17 अगस्त को दादरी में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह की सभा,आसपास के क्षेत्रों से हजारों किसान, नौजवान एवं आमजन होंगे शामिल

17 अगस्त को दादरी में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह की सभा,आसपास के क्षेत्रों से हजारों किसान, नौजवान एवं आमजन होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा स्थित स्वर्ण नगरी प्रेस क्लब में द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो ने पत्रकारों को संबोधित किया। कार्यक्रम में किसान विंग के प्रदेश महासचिव नीरज छौंकर ‘फौजी’, जिला अध्यक्ष राकेश अवाना, प्रवक्ता राम गुप्ता सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो ने बताया कि 17 अगस्त 2025 को श्रीराम पैलेस, दादरी, गौतमबुद्ध नगर किसानों की आवाज़ बुलंद करने के उद्देश्य से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में आसपास के क्षेत्रों से हजारों किसान, नौजवान एवं आमजन शामिल होंगे। इस जनसभा के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह होंगे, जो किसानों को संबोधित करेंगे। साथ ही कई विधायक, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। अशोक कमांडो ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। धान की रोपाई के समय खाद एवं बीज जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की आपूर्ति में सरकार नाकाम साबित हुई है। हाल ही में प्रदेशभर में किसान खाद के लिए कई दिनों तक लाइनों में खड़े रहे, कई स्थानों पर महिला किसान लाइन में खड़े-खड़े बेहोश हो गईं, जो बेहद शर्मनाक है। बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था से किसान परेशान हैं, जबकि किसानों की मांग 24 घंटे निशुल्क बिजली की है।प्रदेश महासचिव नीरज छौंकर ‘फौजी’ ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद किसानों और आम जनता को डीज़ल-पेट्रोल ऊँचे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। यह स्पष्ट करता है कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, किसानों के हित में नहीं।जिला अध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि जिले में किसानों का उत्पीड़न लगातार जारी है। वर्ष 2014 में नियम बना था कि किसानों को मुआवजा शहरी क्षेत्र से दोगुना और ग्रामीण क्षेत्र का चार गुना दिया जाएगा, लेकिन आज तक यह लागू नहीं हुआ। इसके अलावा बढ़ा हुआ 64% मुआवजा भी अब तक अधर में लटका है। 10% प्लाट आवंटन जैसे मुद्दों को लेकर गौतम बुद्ध नगर के किसान आए दिन अथॉरिटी पर धरना-प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उनकी मांगों को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। इन सभी मुद्दों को भी जनसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा। पार्टी के प्रवक्ता राम गुप्ता गति से चल रही है संभवत सितंबर के अंत तक प्रदेश भर में एक मजबूत संगठन का निर्माण हो जाएगा इसके बाद पार्टी आगामी पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी और पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गांव गांव तक जाएंगे।अंत में किसान प्रकोष्ठ ने दोहराया कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी आवाज़ को किसी भी हालत में दबने नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button