GautambudhnagarGreater noida news

होली पर्व के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 14 मार्च 2025 को पूरे दिन मदिरा, बीयर एवं भांग की दुकाने रहेगी बंद।

होली पर्व के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 14 मार्च 2025 को पूरे दिन मदिरा, बीयर एवं भांग की दुकाने रहेगी बंद।

गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर की समस्त देशी, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग की फुटकर बिक्री की दुकान, प्रीमियम रिटेल वेण्ड एवं मॉडल शॉप/बार-एफ०एल०-6/6ए समिश्र/एफ०एल०-7/7सी / एफ०एल०-9/9ए/40/41/49/सैन्य कैन्टीन/अर्द्ध सैनिक कैन्टीन, थोक अनुज्ञापन सी०एल०-2/ एफ०एल०-2/ 2ए/ 2बी. फार्मेसी, बी०आई०ओ०-1/० एवं ब्रांड अनुज्ञापनों एवं जनपद के अन्य समस्त आबकारी अनुज्ञापन दिनांक 14.03.2025 को सम्पूर्ण दिवस बन्द रहेगें। उक्त बंदी के फल स्वरुप अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button