GautambudhnagarGreater noida news

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में IEEE अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन (IC3CSBHI-2025) का हुआ आयोजन।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में IEEE अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन (IC3CSBHI-2025) का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय (16 से 18 जनवरी, 2025 तक) IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “कॉग्निटिव कंप्यूटिंग इन इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, साइंसेज एंड बायोमेडिकल हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स (IC3ECSBHI-2025)” का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. आर.के. सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास तिवारी, मुख्य अतिथि प्रो.एस.एन सिंह के द्वारा किया गया और यह कार्यक्रम जनरल चेयर डायरेक्टर डॉ. एम.ए. अंसारी के नेतृत्व में किया गया । इस कार्यक्रम कि शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई । इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रो. एस.एन. सिंह (डायरेक्टर, आईआईआई टी एम, ग्वालियर, भारत), विशिष्ट अतिथि डॉ. वाई ई लीऑनग (उप-कुलपति, आईएनटीआई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मलेशिया) एवं प्रो. किशोर एस. त्रिवेदी (हडसन डिस्टिंगग्विश्ट, ड्यूक कांशन यूनिवर्सिटी, यूएसए), डॉ. अंचित बीजलवाँन (ब्रिटिश यूनिवर्सिटी, वियतनाम) डॉ. अजय शर्मा (यूनिवर्सिटी ऑफ माल्टा, यूरोप, बेल्जियम) सम्मानित आतिथि प्रो. विनोद कुमार (पूर्व उपकुलपति, जेआईआईटी सोलन, भारत) प्रो. रिहान (डायरेक्टर जनरल नैशन इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी) रहें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा, “यह सम्मेलन IC3ECSBHI-2025 ऐतिहासिक महत्व रखता है, जो शोध के क्षेत्र में मानक तैयार करेगा और उत्तर प्रदेश क्षेत्र में IEEE के प्रति जागरूकता और नेटवर्किंग को बढ़ावा देगा”।सम्मेलन के पहले दिन शाम में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के छात्रों द्वारा एक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सम्मेलन के तीनों दिन में कुल मिलाकर 12 ट्रैक और 34 स्पेशल ट्रैक शामिल थे, जिसमें देश-विदेश से प्रमुख वक्ता, सत्र अध्यक्ष, ट्रैक अध्यक्ष, अमेरिका, वियतनाम और बेल्जियम, ओमान, कतार, बांग्लादेश एवं अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमानों सहित 350 से अधिक लेखक, प्रतिनिधि, समीक्षक और प्रस्तुतकर्ता विश्वभर से प्रतिभाग लिया । इन तीन दिनों में देश-विदेश के शोधार्थियों, प्राध्यापकों, विशेषज्ञों, विद्वानों द्वारा आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजन्स, मोबाईल रोबोटिक्स , ब्रेन कंप्युटर इंटरफेसेस , द कन्वर्शन ऑफ एआई ऑन द बैसिस ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड एज कम्प्यूटिंग फॉर इंडस्ट्री 4.0, मॉडर्न गेम डेवलपमेंट, टू व्हीलर विहीकल विद वायरलेस कम्यूनिकेशन, ऑइल पाईप-लाइन विद क्लाउड-बेस्ड डाटा विजुलाइज़ेसन आदि विषयों पर लगभग सवा तीन सौ उत्कृष्ट शोध-पत्र पढ़े गए। इस सम्मेलन में ‘समकालीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति’ पर विस्तार से चर्चा की गई । यह सम्मेलन कॉग्निटिव कंप्यूटिंग के एकीकृत समाधानों के माध्यम से इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल के जटिल मुद्दों के समाधान पर केंद्रित था। 18 जनवरी को समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. धीरेंद्र बंसल , विशिष्ट अतिथि प्रो. इकरम खान, सम्मानित अतिथि डॉ. वाई ई लिऑनग रहें।

कार्यक्रम के सफलता के विषय में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एम. ए. अंसारी ने कहा, ”इस तीन दिवसीय सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण शोध पत्र पढ़े गये जो कि निश्चित ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विकास को एक कदम और आगे बढ़ाने में सहायक है और शोध के लिए मानक तैयार करता है“ ।कार्यक्रम का धन्यवाद-ज्ञापन संयोजन डॉ. ओमवीर सिंह ने दिया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई । सम्मेलन के जनरल चेयर डॉ. एम.ए. अंसारी, संयोजक डॉ. कीर्ति पाल एवं डॉ. ओमवीर, समन्वयक, सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के फेकल्टीज़ एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related Articles

Back to top button