GautambudhnagarGreater noida news

उद्योगों की समस्याओं को लेकर इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक

उद्योगों की समस्याओं को लेकर इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और उधोगो की समस्याओं को साझा किया। संस्था के महासचिव विशाल गोयल ने अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव एव अन्य अधिकारियों के समक्ष समस्याएं रखी जिनमें औद्योगिक क्षेत्रों में आये दिन तेज गाड़िया दौड़ाने की वजह से दुर्घटनाये हो रही है इसलिए GNIDA के क्षेत्रो में दुर्घटना संभावित जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की आवश्यकता है।उधोग केंद्र 1 एव 2, महिला उद्यमी पार्क, इकोटेक 6 एव इकोटेक 1 एक्सटेंशन में स्ट्रीट लाइट की समस्या है। कई क्षेत्रों में रात में बिल्कुल अंधेरा रहता है। सूरजपुर से जगत फार्म तथा पी 3 गोल चक्कर से हौंडा चोक तक कि सड़क जर्जर हालत में है जिसकी मरम्मत करने की आवश्यकता है। GNIDA द्वारा उधमियों को बिना पानी के कनेक्शन के बिल भेजे गए जिसकी शिकायत संस्था द्वारा करने पर प्राधिकरण ने कुछ ही उधमियों के बिल माफी की योजना बनाई। हमारी संस्था आपसे ऐसे उधमियों के जिनके यहां बिना कनेक्शन के बिल भेजे गए कैम्प लगाकर सभी के बिल माफ करने की मांग लगातार करती आ रही है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही है।उधमियों को देनदारी हमेशा ऑनलाइन दिखनी चाहिए। उधमियों द्वारा अपनी देनदारी निकलवाने पर पता चलता है कि पैसा जमा करने के बाद भी आपकी फ़ाइल में उनकी देनदारी बनी हुई है।

लंबे समय से उधमियों की देनदारी पर हमारी संस्था प्राधिकरण से ब्याज माफी की OTS योजना लाने की मांग करती है।औधोगिक क्षेत्रों को जोड़ते हुए ग्रेटर नोएडा में सिटी बस परिवहन की सुविधा कराने की मांग की गई।समस्याओ के साथ ही इकोटेक एक्सटेंशन में ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण, ड्रैनेज क्लीनिंग , डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन एव ऑडोगीक क्षेत्रो में फायर की गाड़ियों की रिफिलिंग जैसी समस्याओं पर भी चर्चा हुई।अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा में 500 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। औधोगिक क्षेत्रो में चौराहों पर ब्रेकर लगवाने के साथ अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के भी आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा, एच एन शुक्ला, गगन धीमान, सूर्यकांत तोमर एव अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button