इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से औधोगिक क्षेत्रो में प्राधिकरण की नीलामी प्रक्रिया का विरोध दर्ज कर समाप्त करने की रखी मांग।
इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से औधोगिक क्षेत्रो में प्राधिकरण की नीलामी प्रक्रिया का विरोध दर्ज कर समाप्त करने की रखी मांग।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा ऑटोरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात की और औधोगिक क्षेत्रो में प्राधिकरण की नीलामी प्रक्रिया का विरोध दर्ज कर समाप्त करने की मांग रखी और लंबे समय से किराए पर चल रहे उधोगो को वरीयता देने की मांग रखी। प्राधिकरण ने इस संस्था की मांगों को शासन को भेजने का आश्वासन दिया। गगन धीमान ने बताया कि संस्था ने उधोगो को बिना पानी के कनेक्शन के भेजे गए बिलो को माफ कराने के लिए कैम्प लगाने की मांग रखी जिसको मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्वीकार कर अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द ही कैम्प लगाने का निर्देश दिया। हल्दोनी मोड़ पर जर्जर सड़क को लेकर भी संस्था के पदाधिकारियों ने चर्चा की।मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए टीम को लगाया हुआ है और अगले कुछ महीने में इसका स्थायी समाधान हो जाएगा तब तक सड़क को सही रखा जाएगा जिससे यातायात अवरुद्ध न हो। प्रतिनिधि मंडल में संजीव शर्मा, विशाल गोयल, शिशुपम त्यागी, गगन धीमान और गौरव गर्ग उपस्थित रहे।