इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन (IEA) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मेधा रूपम का किया स्वागत
इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन (IEA) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मेधा रूपम का किया स्वागत
ग्रेटर नोएडा ।इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन (IEA) के पदाधिकारियों ने जनपद गौतमबुद्धनगर की नव नियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम का आज आत्मीय स्वागत किया और उनको नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर IEA प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को एक मांग-पत्र सौंपा जिसमें जिले में लंबे समय से लंबित समस्याओं और सुधारों को लेकर सुझाव दिए गए। मुख्य मांगों में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन में ई-निविदा प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग की गई, जिससे पारदर्शिता के साथ-साथ प्रक्रिया में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्रों के भीतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की, जिससे उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को आवागमन में सहूलियत मिल सके। IEA ने औधोगिक क्षेत्रो में जलभराव की समस्या की ओर भी जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि लगभग सभी औद्योगिक क्षेत्रों में यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके समाधान हेतु शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है।संगठन ने सुझाव दिया कि जब भुगतान संबंधी विवाद दोनों पक्षों (उधारदाता व क्रेता) जनपद गौतम बुद्ध नगर से संबंधित हों, तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक मध्यस्थता समिति का गठन किया जाए, जो इन मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर सके।इस अवसर पर IEA के अध्यक्ष संजीव शर्मा, पी. एस. मुखर्जी, पी. के. तिवारी, प्रमोद झा, दिनेश चौहान, विवेक चौहान, महिपाल सिंह, एम. पी. सिंह, अनूप सिंह, सुधाकर गौतम, सूर्यकांत तोमर तथा हरीश सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे सभी उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई करेंगी।