GautambudhnagarGreater noida news

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा डिस्ट्रिक्ट 301 की हुई आधिकारिक चेयरमैन विज़िट 

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा डिस्ट्रिक्ट 301 की हुई आधिकारिक चेयरमैन विज़िट 

ग्रेटर नोएडा ।इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा, डिस्ट्रिक्ट 301 की आधिकारिक चेयरमैन विज़िट अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन दीपिका बाली के साथ डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन दीपक गोयल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की शोभा और अधिक बढ़ गई। चेयरमैन दीपिका बाली ने क्लब का गहन निरीक्षण किया एवं सभी सदस्यों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें संगठन के नियमों, अनुशासन और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान क्लब का संपूर्ण लेखा-जोखा देखा गया तथा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की गई।पर्यावरण संरक्षण को जीवन का महत्वपूर्ण दायित्व बताते हुए दीपिका बाली ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि प्रत्येक सदस्य कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और प्रकृति को सुरक्षित रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। इसी संदेश के साथ सभी सदस्यों को एक-एक जूट बैग/कपड़े का थैला प्रदान किया गया और यह अपील की गई कि प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद किया जाए। उन्होंने प्लास्टिक की बोतलों के स्थान पर अपनी-अपनी पानी की बोतल साथ रखने का भी प्रेरक संदेश दिया। सेवा और संवेदना की भावना को साकार करते हुए इस अवसर पर वहाँ कार्यरत सभी कर्मियों को ठंड से बचाव हेतु गरम मफलर वितरित किए गए। साथ ही स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्लम क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाली किशोरियों के लिए सैनिटरी नैपकिन्स भी उपलब्ध कराए गए, जिससे उनके जीवन में स्वच्छता, सुरक्षा और आत्मसम्मान का भाव जागृत हो सके।कार्यक्रम में क्लब की प्रधान अदिति भादवाज ने सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत किया। सचिव शैली गर्ग ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा वर्षभर किए गए सेवा कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। वहीं अंकिता सिंह ने चेयरमैन दीपिका बाली का स्वागत करते हुए उनके व्यक्तित्व, नेतृत्व एवं सेवाभाव पर प्रकाश डाला।अपने प्रेरणादायी संबोधन में दीपिका बाली ने कहा कि इनर व्हील केवल एक संगठन नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण की भावना है, जो समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि इस संगठन की एक मर्यादा और गरिमा है, जिसे बनाए रखना हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। अंत में उन्होंने क्लब के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रतिभा, सुनीता, मधुश्री, उपमा, संतोष, उमा, पायल, पूजा, नुपुर, शीतल एवं आराध्या सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button