होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा।स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कासना गांव में पोषण माह के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों को सही पोषण एवं स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक कुमार सिंह (हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर) एवं ममता तिवारी (सुपरवाइज़र, आईसीडीएस विभाग) उपस्थित रहीं। उन्होंने संतुलित भोजन के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि हम अपनी दैनिक जीवनशैली में किस प्रकार पोषण का ध्यान रखकर स्वस्थ रह सकते हैं।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नाटक “सही पोषण, स्वस्थ जीवन”, जिसमें संतुलित आहार और स्वास्थ्य के महत्व को रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें लो-कॉस्ट हाई न्यूट्रिशन रेसिपी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं। रंगोली एवं पोस्टरों के माध्यम से प्रतिभागियों ने पोषण और स्वास्थ्य संबंधी संदेशों को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान समुदाय की महिलाओं और किशोरियों ने किचन गार्डनिंग तथा बेहतर खानपान की आदतों से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए, जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली। अंत में, स्वाभिमान टीम ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।