विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में मनाया गया नर्सिंग दिवस समारोह
विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में मनाया गया नर्सिंग दिवस समारोह
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 10 मई 2024 को विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में नर्सिंग स्टाफ द्वारा नर्सिंग दिवस समारोह धूम धाम से मनाया। निदेशक डॉ ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने सभी नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। नर्सिंग अधीक्षक सुभाष शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नर्सिंग दिवस मनाएं जाने के बारे में बताते हुए फ्लोरेंस नाइटेंगल के बारे में बताया। निदेशक ने कहा कि किसी मरीज के स्वास्थ्य लाभ में नर्सिंग स्टाफ का कार्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह दिन रात मरीज की देखभाल करते हैं और उसकी सेहत पर नजर रखता है। इसी बात को डॉ सौरभ ने आगे बढ़ते हुए कहा की नर्सिंग स्टाफ अस्पताल के संचालन में रीढ़ की तरह काम करता है। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के नर्सिंग स्टाफ के साथ ही नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ ने मिलकर केक काटा।