Greater NoidaGreater noida news

ग्रेटर नोएडा में बनेगा एनसीआर का सबसे बेस्ट प्लाजा INDIA EXPO PLAZA, जून में हो जाएगा शुरू, देखें क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

ग्रेटर नोएडा में बनेगा एनसीआर का सबसे बेस्ट प्लाजा INDIA EXPO PLAZA, जून में हो जाएगा शुरू, देखें क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर : ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट के पास इंडिया एक्सपो (India Expo Plaza) बनकर लगभग तैयार हो गया। यह परी चौक के पास और मेट्रो स्टेशन के नजदीक है। इसके अलावा जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी दूर नहीं है। इस प्रोजेक्ट को बनाने का लक्ष्य 4 साल लिया गया था, लेकिन इसको 2 साल में बना दिया है। बीते 20 फरवरी 2022 में इंडिया एक्सपो प्लाजा का काम शुरू हुआ था। करीब 2 साल में 85% काम पूरा कर लिया है और 100% डिलीवरी जून 2024 में देने की तैयारी हैं। 100 प्रतिशत सोल्ड आउटइ इस प्रोजेक्ट को लेकर विनायक ग्रुप के चेयरमैन अंकुर मित्तल ने बताया, “उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हमारा यूपी इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू था, वह पूरा हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमने प्रोजेक्ट को धरातल पर उतरकर पूरा कर दिया है। इंडिया एक्सपर्ट प्लाजा की पेमेंट हमने वन टाइम ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को दे दी है। इसमें जितनी भी दुकानें या शोरूम है, वह सभी बिक गई हैं। इस प्लाजा में कोई भी दुकान इंटरनल नहीं है।”ये नामी ब्रांड आए, दुबई की तरह सुविधाएं।अंकुर मित्तल ने आगे बताया, “इस प्रोजेक्ट में रिलायंस स्मार्ट ने 2,000 स्क्वायर फीट में अपना सेंटर खोला है। इसके अलावा रिलायंस डिजिटल, कोस्टा कॉफी, क्रोम, जीरो डिग्री रेस्टोरेंट, बर्गर किंग, सैमसंग और लेनेवो समेत काफी ब्रांड आ रहे हैं। इसमें दो बेसमेंट पार्किंग है। उसके बाद ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर पूरा रिटेलर है। जिसमें सारे शोरूम होंगे। थर्ड फ्लोर पर फूड कोर्ट और सिनेमा बनेगा। इसके अलावा चौथी और पांचवी मंजिल पर ऑफिस की तरह रूम बनाए गए हैं। उसमें व्यक्ति लिविंग भी कर सकता है। दुबई के कल्चर के हिसाब से इसको बनाया गया है, जो पूरी तरीके से लग्जरी होंगे।”500 करोड़ रुपये के एमओयू पूरे इस प्रोजेक्ट में जितना पैसा लगाया गया है, वह डेढ़ साल में 2 गुना हो गया। जिसकी वजह से सभी निवेशक खुश भी हैं। अभी हमने 500 करोड़ रुपये के नए एमओयू किए हैं। यह पहली ऐसी कंपनी है, जिसमें सभी एमओयू पूरे हो गए। इसके साथ हम कोई कंप्रोमाइज नहीं कर रहे हैं। हम बेहतर क्वालिटी के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए हमारा यह प्रोजेक्ट 100 परसेंट सोल्ड आउट हो चुका है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पैसा देने के बाद अपना दुकान नहीं ले रहे हैं तो हमें उनका पैसा वापस कर दिया। किसी की पार्किंग रिजर्व नहीं हम प्रयास करते हैं कि लोगों के सपने को पूरा किया जाए। बेसमेंट में हमने करीब 500 पार्किंग बनाई है, जो केवल शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए होगी। इसके अलावा जिनकी दुकान और शोरूम होंगे, उनको पार्किंग की व्यवस्था नहीं दी जाएगी। अगर उनको गाड़ी खड़ी करनी है तो₹20 पार्किंग का चार्ज देकर अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि किसी को कोई समस्या ना हो, हमने यह फैसला इसलिए लिया। क्योंकि अधिकतर मैंने बिल्डरों की साइट में देखा है कि दुकानदारों और शॉपिंग कांप्लेक्स में शोरूम चलाने वाले लोगों को रिजर्व पार्किंग की सुविधा दी जाती है। बाद में उनकी गाड़ी खड़ी हो या ना हो, वह किसी अन्य को गाड़ी खड़ी नहीं करने देते। यह एक बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए मैंने यह फैसला लिया है कि किसी को पार्किंग रिजर्व नहीं की जाएगी। जो व्यक्ति अपनी गाड़ी खड़ी करेगा। वह कम से कम 20-30 रुपये देकर गाड़ी खड़ी कर सकता है। हमने पार्किंग में चार्ज भी बहुत कम रखा है।

Related Articles

Back to top button