GautambudhnagarGreater noida news

एनटीपीसी को लगातार चौथे वर्ष ‘टॉप एम्प्लॉयर इंडिया 2026’ का सम्मान, मानव संसाधन प्रबंधन में बनाई नई मिसाल

एनटीपीसी को लगातार चौथे वर्ष ‘टॉप एम्प्लॉयर इंडिया 2026’ का सम्मान, मानव संसाधन प्रबंधन में बनाई नई मिसाल

नई दिल्ली, 16 जनवरी। देश की अग्रणी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को वर्ष 2026 के लिए ‘टॉप एम्प्लॉयर इंडिया’ के रूप में मान्यता दी गई है। यह सम्मान प्रतिष्ठित टॉप एम्प्लॉयर्स इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी को यह उपलब्धि लगातार चौथे वर्ष हासिल हुई है, जो कंपनी की मजबूत कार्यसंस्कृति और कर्मचारी-केंद्रित नीतियों को दर्शाती है।इस प्रमाणन के माध्यम से यह सिद्ध हुआ है कि एनटीपीसी डेटा-आधारित मानव संसाधन रणनीतियों, स्वतंत्र मूल्यांकन और प्रभावी नीतियों के जरिए उच्च प्रदर्शन वाला कार्यस्थल विकसित करने में सक्षम है। कंपनी की नीतियां न केवल व्यवसायिक प्रदर्शन को मजबूती देती हैं, बल्कि कर्मचारियों की भागीदारी, विकास और संतुष्टि को भी बढ़ावा देती हैं।टॉप एम्प्लॉयर्स इंस्टीट्यूट 131 देशों और क्षेत्रों में सक्रिय एक वैश्विक संस्था है, जो मानव संसाधन प्रमाणन, बेंचमार्किंग और सलाह के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती है। संस्थान द्वारा कराए गए ‘एचआर बेस्ट प्रैक्टिसेज सर्वे’ के आधार पर संगठनों का मूल्यांकन किया जाता है। यह सर्वे छह प्रमुख एचआर डोमेन और 20 विषयों को कवर करता है, जिनमें पीपल स्ट्रैटेजी, वर्क एनवायरनमेंट, टैलेंट एक्विजिशन, लर्निंग, विविधता एवं समावेशन तथा वेलबीइंग शामिल हैं।एनटीपीसी ने इस सर्वे, सत्यापन और ऑडिट प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर ‘टॉप एम्प्लॉयर’ का दर्जा प्राप्त किया। यह सम्मान कंपनी के ‘पीपल बिफोर पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर)’ दृष्टिकोण और प्रगतिशील एचआर नीतियों का प्रमाण है, जो संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ सकारात्मक कार्यसंस्कृति और बेहतर कर्मचारी सहभागिता सुनिश्चित करती हैं।वर्तमान में एनटीपीसी की स्थापित उत्पादन क्षमता 87 गीगावॉट से अधिक है, जबकि 32 गीगावॉट क्षमता निर्माणाधीन है। कंपनी ने 2032 तक 149 गीगावॉट और 2037 तक 244 गीगावॉट क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है। इस विस्तार योजना के तहत लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसमें ऊर्जा भंडारण प्रणाली, पंप्ड स्टोरेज परियोजनाएं, परमाणु ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और रसायन क्षेत्र शामिल हैं। थर्मल, जलविद्युत, सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के साथ एनटीपीसी देश को विश्वसनीय, सस्ती और सतत बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही कंपनी स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों को अपनाते हुए नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं के माध्यम से हरित भविष्य की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

Related Articles

Back to top button