GautambudhnagarGreater noida news

चार पुरस्कारों संग पीआरसीआई अवॉर्ड्स 2025 में चमका एनटीपीसी दादरी

चार पुरस्कारों संग पीआरसीआई अवॉर्ड्स 2025 में चमका एनटीपीसी दादरी

ग्रेटर नोएडा ।गोवा में आयोजित पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) के द्वि-दिवसीय समारोह में एनटीपीसी दादरी ने चार प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किये। स्टेशन को डिजिटल पब्लिशिंग श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार तथा स्टोरीटेलिंग, कॉरपोरेट फिल्म्स और कम्युनिटी पीआर इवेंट (लाइव/वर्चुअल) श्रेणियों में कांस्य पुरस्कार प्रदान किए गए। ये पुरस्कार एनटीपीसी दादरी से सुयश ठाकुर, कार्यपालक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स) ने प्राप्त किए। यह उपलब्धि स्टेशन की नवाचारपूर्ण संचार रणनीतियों और प्रभावी हितधारक सहभागिता को रेखांकित करती है। साथ ही यह इस तथ्य को भी दर्शाती है कि एनटीपीसी दादरी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित न रहकर समाज से गहरे संबंध बनाने और सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। इन सम्मानों ने दादरी स्टेशन की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त किया है।

Related Articles

Back to top button