Greater NoidaGreater noida newsNTPC

एनटीपीसी दादरी अपने सीएसआर गतिविधियों से बना रही है शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मज़बूत। छह सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण और मरम्मत, दिव्यांग छात्रों के लिए शौचालयों का निर्माण, एवं पटादी में एक नए स्कूल का किया जा रहा है निर्माण

एनटीपीसी दादरी अपने सीएसआर गतिविधियों से बना रही है शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मज़बूत

छह सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण और मरम्मत, दिव्यांग छात्रों के लिए शौचालयों का निर्माण, एवं पटादी में एक नए स्कूल का किया जा रहा है निर्माण

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा/ दादरी। एनटीपीसी दादरी अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से क्षेत्र के शैक्षिक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस पहल के तहत छह सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण और मरम्मत, दिव्यांग छात्रों के लिए शौचालयों का निर्माण, एवं पटादी में एक नए स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। एनटीपीसी दादरी लगातार स्थानीय स्कूलों को मॉडल स्कूलों में बदलने की दिशा में प्रयासरत है। इससे पहले, संगठन ने रसूलपुर, ततारपुर और खंगौड़ा में भी इसी तरह से सरकारी स्कूलों के विकास कार्य किए हैं। इसी कड़ी में राहुल पवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर) को एनटीपीसी दादरी की ओर से ऋतेश भारद्वाज, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) और निधि मेहरा, कार्यपालक (सीएसआर) ने कुल स्वीकृत धनराशि 85.61 लाख की पहली किश्त सौंपी। एनटीपीसी दादरी शिक्षा के क्षेत्र में सतत निवेश कर, छात्रों के लिए एक बेहतर और समावेशी शिक्षा वातावरण सुनिश्चित कर रही है।

Related Articles

Back to top button