DadriGautambudhnagarGreater noida news

एनटीपीसी दादरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सहायक उपकरणों का हुआ वितरण

एनटीपीसी दादरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सहायक उपकरणों का हुआ वितरण

ग्रेटर नोएडा ।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत, एनएफएन विकलांग पुनर्वास केंद्र के सहयोग से तथा उज्जीवन अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी द्वारा परियोजना-प्रभावित गाँवों के दिव्यांगजनों को विविध सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) रहे, जिन्होंने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को एनटीपीसी की सामाजिक प्रतिबद्धता का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।कार्यक्रम में ए. के. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डाॅ. बी. के. बेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (उज्जीवन अस्पताल – एनटीपीसी दादरी), के. दुर्गा कुमारी, अध्यक्षा (जागृति समाज), महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण, सीआईएसएफ कमांडेंट, जागृति समाज की सदस्यााएँ, परियोजना-प्रभावित गाँवों के दिव्यांगजन एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। एनटीपीसी दादरी ने कुल 79 लाभार्थियों को उपकरण प्रदान किए जिनमे श्रवण यंत्र: 8,सी.पी. चेयर: 4, व्हीलचेयर: 18, ट्राइसाइकिल: 20,मोटराइज़्ड ट्राइसाइकिल: 23, बैसाखी (जोड़ी): 19 उपकरण वितरित किए गए।इन सहायक उपकरणों से लाभार्थियों के जीवन में अधिक स्वावलंबन और सुविधा आएगी। एनटीपीसी दादरी द्वारा आयोजित यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संस्था की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button