GautambudhnagarGreater noida newsNPCL

बकाएदारों पर एनपीसीएल की सख्ती, एक दिन में 237 कनेक्शन काटे 56 उपभोक्ताओं ने बकाया जमा कर दोबारा कनेक्शन जुड़वाया। बिजली चोरों पर भी शामत, 62 लोगों पर बिजली चोरी का केस

बकाएदारों पर एनपीसीएल की सख्ती, एक दिन में 237 कनेक्शन काटे 56 उपभोक्ताओं ने बकाया जमा कर दोबारा कनेक्शन जुड़वाया। बिजली चोरों पर भी शामत, 62 लोगों पर बिजली चोरी का केस

ग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने अपने लाइसेंस क्षेत्र में बकाएदारों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। एनपीसीएल की टीम ने एक बार फिर सोमवार को बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 237 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। एनपीसीएल की ओर से सोमवार को गांव गुलिस्तानपुर, खानपुर, संतोष नगर कॉलोनी और स्यौराजपुर में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इन गावों में बकाएदारों पर 2 करोड़ 7 लाख रुपए का बकाया था और ये सभी नोटिस मिलने के बाद भी बकाए का भुगतान नहीं कर रहे थे। वैसे एनपीसीएल की सख्ती के बाद इनमें से 56 उपभोक्ताओं ने बकाए की राशि जमा कर दी जिसके फौरन बाद उनका कनेक्शन फिर से जोड़ दिया गया। कुछ ही दिन पहले एनपीसीएल ने ऐमनाबाद, भनोता, बिसरख और घोड़ी बछेड़ा गांव में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया था और बार-बार नोटिस मिलने के बाद भी बकाए का भुगतान नहीं करने पर 49 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे थे। एनपीसीएल की ओर से इस हफ्ते घोड़ी बछेड़ा, देवला, सैनी, कासना, सूरजपुर, साकीपुर, अलावर्दीपुर, तिलपता और कुलेसरा गांवों में भी वसूली के लिए बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इन गावों के बकाएदारों से अपील है कि कनेक्शन काटे जाने से पहले वो समय रहते अपने बकाए का भुगतान कर दें।एनपीसीएल की ओर से पिछले कई दिनों से बकाएदारों को बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है और उनसे बिना विलंब किए बकाए की राशि भुगतान करने को कहा जा रहा है। एनपीसीएल की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं को बकाए राशि की जहां बिल भेजी जा रही है, वहीं तय समय तक भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाने की पहले से सूचना भी दी जाती है।एनपीसीएल ने बकाएदारों पर सख्ती दिखाने के साथ-साथ बिजली चोरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस साल 2 जनवरी से 6 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में चलाए जा रहे अभियान के तहत 62 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जा चुका है। एनपीसीएल की विशेष टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में पिछले 5 दिनों में बिसरख, जलालपुर, चाई – 4, खेरली हाफिजपुर, रामपुर बांगर, सिरसा, तिलपता करनबास, डबरा, खैरपुर गुर्जर, बिरोंडा, XU 2 काशीराम आवास सोसायटी, XU 3 और सैनी में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ने में कामयाबी हासिल की। बिजली चोरी में लिप्त पाए गए सभी 62 लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से गौतमबुद्ध नगर के एंटी पावर थेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button