बकायेदारों पर एनपीसीएल की सख्ती, करीब 1000 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गांवों में लगाए कैंप, विशेष टीमों का गठन
बकायेदारों पर एनपीसीएल की सख्ती, करीब 1000 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गांवों में लगाए कैंप, विशेष टीमों का गठन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने बकायेदारों से बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मार्च महीने में अबतक सूरजपुर, कासना, बिलासपुर, देवला, हल्द्वानी, मायचा, जलपुरा, कुलीपुरा और कुलेसरा में बकाया बिल जमा नहीं करने पर कुल 995 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। इन इलाकों में एनपीसीएल का उपभोक्ताओं पर कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। एनपीसीएल की ओर से कनेक्शन काटे जाने के फौरन बाद इन इलाकों के कुल 330 उपभोक्ताओं ने बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया जिसके बाद सभी के कनेक्शन जोड़ दिए गए। इन सभी 330 उपभोक्ताओं की तरफ से 54 लाख 40 हजार रुपए का बकाया जमा कराया गया है। एनपीसीएल ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्ती दिखा रही है जो कनेक्शन काटे जाने के बाद अवैध तरीके से लोड जोड़कर बिजली का उपयोग करते पकड़े गए हैं।एनपीसीएल की 4 विशेष सतर्कता टीमें ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है। एनपीसीएल की सतर्कता टीम ने अबतक 30 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है जो कनेक्शन काटे जाने के बाद अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। इन सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की भी कार्रवाई शुरू हो गई है। एनपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को बिल संबंधी शिकायतों के लिए अलग-अलग गांवों में कैप भी लगाए जा रहे हैं। एनपीसीएल की ओर से अबतक ग्रेटर नोएडा के 15 गांवों में कैंप आयोजित किए जा चुके है। इन कैपों के जरिए उपभोक्ताओं द्वारा 1 करोड़ 8 लाख की बिल राशि जमा कराई जा चुकी है। एनपीसीएल की ओर से आयोजित इन कैंपों में उपभोक्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने बकाया बिलों का भुगतान कर रहे हैं।उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए एनपीसीएल की ओर से आनेवाले दिनों में और भी कई गांवों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इन गांवों के अलावा एनपीसीएल की ओर से दूसरे गांवों में भी कैंप लगाए जाएंगे जिसकी सूचना उपभोक्ताओं को मुनादी के जरिए दी जाएगी। एनपीसीएल क्षेत्र के अपने सभी उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वो कानूनी कार्रवाई और किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने बिजली बिल का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करें।