GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एनपीसीएल का 33/11 केवी का नया बिजली घर हुआ चालू।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एनपीसीएल का 33/11 केवी का नया बिजली घर हुआ चालू।

Oplus_131072

ग्रेटर नोएडा। दिवाली से पहले 33/11 केवी के दो और नए बिजली घर चालू होंगे।ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड का 33/11 केवी का नया सब स्टेशन चालू हो गया है। बुधवार को कमीशन हुआ 33/11 केवी का ये नया सब स्टेशन टेकजोन 4, सेक्टर 1, बिसरख गांव और बिसरख गांव से सटे कमर्शियल एरिया को फीड करेगा। एनपीसीएल के इस नए बिजली घर में साढ़े 12 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इस सब स्टेशन में 33 केवी के दो फीड आ रहे हैं, एक फीड 220 केवी जलपुरा सबस्टेशन से और एक फीड 400 केवी सेक्टर 123 नोएडा से आ रहा है।

इस सब स्टेशन से 33 केवी पर 4 आउटगोइंग फीडर और 11 केवी पर 7 आउटगोइंग फीडर निकलेंगे।
एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड, ऑपरेशंस सारनाथ गांगुली के मुताबिक नए सब स्टेशन से जहां लोड को मैनेज करने में आसानी होगी वहीं सप्लाई व्यवस्था और बेहतर बनेगी।
सारनाथ गांगुली का कहना है कि दिवाली से पहले एनपीसीएल के दो और 33/11 केवी के सब स्टेशन चालू हो जाएंगे। एक सब स्टेशन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 4 में और दूसरा सेक्टर इकोटेक 10 इंडस्ट्रियल एरिया में कमीशन होगा।इस नए बिजलीघर के चालू होने से ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल के लाइसेंस क्षेत्र में अब एनपीसीएल के 60 बिजली घर हो गए हैं जिनमें 56 (33/11 केवी) सब स्टेशन और 4 (33 केवी स्विचिंग) स्टेशन हैं।

Related Articles

Back to top button