GautambudhnagarGreater NoidaNPCL

भीषण गर्मी में ग्रेटर नोएडा में बिजली की रिकॉर्ड मांग को पूरा करने में एनपीसीएल पूरी तरह सफल,20 मई को ग्रेटर नोएडा में 707 मेगावाट रिकॉर्ड बिजली की मांग की गई दर्ज

भीषण गर्मी में ग्रेटर नोएडा में बिजली की रिकॉर्ड मांग को पूरा करने में एनपीसीएल पूरी तरह सफल,20 मई को ग्रेटर नोएडा में 707 मेगावाट रिकॉर्ड बिजली की मांग की गई दर्ज

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में 707 मेगावाट की रिकार्ड बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरी करने में सफल रहा। ग्रेटर नोएडा में ये की दर्ज की गई सबसे अधिक मांग थी जो पिछले साल की तुलना में 30% अधिक है। ग्रेटर नोएडा पहले सबसे ज्यादा बिजली की मांग 21 अगस्त, 2023 को दर्ज की गई थी जो 652 मेगा वाट थी।ग्रेटर नोएडा में बिजली की रिकार्ड मांग को सफलतापूर्व पूरा करने पर एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशंस सारनाथ गांगुली का कहना है, “20 मई, 2024 को हमने 707 मेगावाट बिजली की रिकॉर्ड मांग को बिना किसी परेशानी के पूरा किया है जो हमारे लिए खुशी की बात है । हम आगे भी हमेशा ग्रेटर नोएडा वासियों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे। इस बार गर्मियों के सीजन में अनुमानित बिजली की डिमांड 750 मेगावाट तक रहने की उम्मीद है और हमारे पास उससे कहीं ज्यादा बिजली उपलब्ध है। “सारनाथ गांगुली का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में यूपीपीटीसीएल की ओर से 5 नए सबस्टेशन जिसमें एक का संचालन शुरू हो चुका है, दूसरे का शुरू होने वाला है और बाकी तीन सबस्टेशन जो अगस्त, 2024 में काम करने शुरु कर देंगे उसके बाद हमारे पास 1200 मेगावाट बिजली की उपलब्धता होगी। सभी नए सब स्टेशन के चालू होने के बाद हम ग्रेटर नोएडा में 2027 2028 तक बिजली की मांग को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button