GautambudhnagarGreater noida news

बकाएदारों के घरों की बत्ती होगी गुल,वसूली के लिए एनपीसीएल ने चलाया विशेष अभियान

बकाएदारों के घरों की बत्ती होगी गुल,वसूली के लिए एनपीसीएल ने चलाया विशेष अभियान

कनेक्शन कटने पर 218 बकाएदारों ने किया बकाए का भुगतान, आने वाले दिनों में होगी और सख्ती

ग्रेटर नोएडा।नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड अब सख्ती दिखाते हुए उन सभी बकाएदारों के कनेक्शन काटने जा रही है जिन्होंने लंबे समय से बकाए का भुगतान नहीं किया है। एनपीसीएल की ओर से बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम का अब असर भी दिखने लगा है। पिछले दो हफ्तों में कई गांवों में बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाने के बाद 218 उपभोक्ताओं ने फौरन बकाए की राशि जमा कर अपने कनेक्शन दोबारा जुड़वा लिए। इन उपभोक्ताओं से 46 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली गई है ।इस हफ्ते तीन दिनों के भीतर एनपीसीएल ने अलग-अलग गांवों में अभियान चलाकर 352 बकाएदारों के कनेक्शन काटे थे। एनपीसीएल की ओर से जिन गांवों में ये अभियान चलाया गया उसमें तिलपता करनवास, थापखेड़ा, खोदनाखुर्द, सूरजपुर, खेड़ा चौगानपुर, मुबारकपुर सुनपुरा और ऐच्छर शामिल है।एनपीसीएल की ओर से आनेवाले दिनों में बकाएदारों से वसूली के लिए कनेक्शन काटने का ये अभियान और तेज किया जाएगा।एनपीसीएल ने उन गांवों को चिन्हित भी कर लिया है जहां बकाएदारों की संख्या ज्यादा है और वहां के लोग लंबे समय से अपने बकाए का भुगतान नहीं कर रहे हैं। एनपीसीएल अगले 2-3 दिनों में सबसे पहले इन 10 गांवों में कनेक्शन काटने का अभियान चलाएगी जहां बकाएदारों की संख्या सबसे अधिक है। एनपीसीएल इन सभी गांवों में रहने वाले बकाएदारों से अपील करती है कि वो बिना विलंब किए अपने बकाए का भुगतान कर दें ताकि उनका कनेक्शन बरकरार रहे। एनपीसीएल अलग-अलग माध्यमों के जरिए बकाएदारों तक सूचना पहुंचाकर उन्हें जल्द से जल्द बकाए का भुगतान करने की अपील कर रही है। बकाएदारों की सुविधा के लिए एनपीसीएल जल्द ही कई गांवों में कैंप भी आयोजित कर रही है। एनपीसीएल की ओर से डाढ़ा, लखनावली, बिसरख और दादूपुर गांव में शीघ्र ही कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि बकाएदार बिना किसी परेशानी के बकाए की राशि जमा करा सकें।अगर आप भी उन बकाएदारों में शामिल हैं जिन्होंने लंबे समय से अपने बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया है तो बिना देर किए बकाए का भुगतान कर दें। अगर ऐसा नहीं किया तो आपके घर की बत्ती गुल होनेवाली है क्योंकि बकाया नहीं चुकाने पर आपका कनेक्शन कटनेवाला है।

Related Articles

Back to top button