GautambudhnagarGreater Noida

एनपीसीएल ने ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में लगाया आरवीएम मशीन,‘एनपीसीएल ने 5 जगहों पर लगाई मशीनें, 14000 से ज्यादा प्लास्टिक के बोतलों को किया रिसाइकिल 

एनपीसीएल ने ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में लगाया आरवीएम मशीन,‘एनपीसीएल ने 5 जगहों पर लगाई मशीनें, 14000 से ज्यादा प्लास्टिक के बोतलों को किया रिसाइकिल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने शहर में एक और जगहरिवर्स वेंडिंग मशीन स्थापित किया है। एनपीसीएल की ओर से ये नया रिवर्स वेंडिंग मशीन ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल के फूड कोर्ट में लगाया गया है। एनपीसीएल ने इस मशीन को अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे ‘प्रोजेक्ट संकल्प’ के तहत स्थापित किया है। आज आरवीएम मशीन के उद्घाटन के मौके पर एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल के ऑपरेशन हेड की भी मौजूदगी देखी गई। इस अत्याधुनिक मशीन के डिजाइन का उद्देश्य प्लास्टिक की बोतलों के साथ एल्युमिनियम कैन के सुरक्षित निपटान को प्रोत्साहित करना है।रिवर्स वेंडिंग मशीन (आरवीएम) एक ऐसी मशीन है जिसमें आप इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक की बोतल या एल्युमिनियम कैन को क्रश कर सकते हैं। आरवीएम में इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक की बोतलों और कैन को क्रश करने के बाद उसे रिसाइकिल कर अलग-अलग वस्तुओं का निर्माण किया जाता है। आरवीएम मशीनों में एकत्रिक प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर टी शर्ट, बैग, टोपी और जैकेट जैसी चीजों का निर्माण किया जाता है और उन्हें उन लोगों में वितरित किया जता है जिन्होंने आरवीएम में प्लास्टिक कचरा जमा किया है। इस अभियान से जहां पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस पहल की जा रही है वहीं इस मुहिम से जुड़नेवाले लोगों को स्विगी, जोमेटो और जिंग बस जैसी कंपनियों की ओर से रिवार्ड कूपन भी दिया जाता है।एनपीसीएल की ओर से स्थापित आरवीएम मशीनों में अबतक 14321 प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल किया जा चुका है। इतना ही नहीं इन आरवीएम मशीनों में रिसाइकिल के बाद निर्मित 120 टीशर्ट को लोगों के बीच वितरण भी किया जा चुका है।एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में अबतक 5 अलग-अलग जगहों पर आरवीएम मशीन स्थापित कर चुका है। ओमेक्स क्नॉट प्लेस से पहले एनपीसीएल की ओर से सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, टेकजोन – IV, नॉलेज पार्क । और नॉलेज पार्क IV में रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई जा चुकी है। आनेवाले दिनों में एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में दो और जगहों पर आरवीएम मशीन स्थापित करने की योजना बना रही है।पर्यावरण पर प्लास्टिक कचरे के प्रभाव को कम करने के लिए एनपीसीएल की ओर से शुरू की गई इस मुहिम में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एनपीसीएल की ओर थापित आरवीएम मशीन किस तरह काम करता है इसे देखने इस साल जुलाई में दिल्ली के कालकाजी स्थित जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल के छात्रों का एक दल भी ग्रेटर नोएडा पहुंचा था।एनपीसीएल अपनी इस मुहिम में ग्रेटर नोएडा के निवासियों से भागीदारी की अपील करता है और उनसे अनुरोध करता है कि वे अपने प्लास्टिक के कचरे को अपने इलाके में स्थिति रिवर्स वेंडिंग मशीन में ही डालें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button