बिजली चोरों पर एनपीसीएल का शिकंजा, बिजली चोरी के 96 मामले दर्ज पुलिस बल की मौजूदगी में चला ऑपरेशन, कुलेसरा में भी चला अभियान
बिजली चोरों पर एनपीसीएल का शिकंजा, बिजली चोरी के 96 मामले दर्ज पुलिस बल की मौजूदगी में चला ऑपरेशन, कुलेसरा में भी चला अभियान
ग्रेटर नोएडा।बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने पिछले तीन दिनों में अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान ऐमनाबाद में नीतीश भाटी के यहां किराए के 40 कमरों और 4 दुकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जिस परिसर में छापेमारी की गई वहां 2 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन था लेकिन जांच में पता चला कि वहां अवैध तरीके से 27 किलोवाट लोड जोड़कर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही थी।बिजली चोरों के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम के तहत राम साकीपुर में देवेंद्र भाटी के घर 10 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। सफीपुर गांव में रामू और समसपुर गांव में धर्मपाल के घर भी बिजली चोरी पकड़ी गई। इन दोनों के यहां भी अवैध तरीके से 10 किलोवाट का लोड जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी। अलग-अलग जगहों पर हुई छापेमारी के दौरान कासना मढ़या में शांति और रामपाल के घर भी भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई। शांति और रामपाल के घरों में मीटर को बायपास कर अवैध तरीके से 24 और 40 किलोवाट का लोड जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी।18 से 20 नवंबर के बीच हुई इस कार्रवाई के दौरान एनपीसीएल की ओर से पुलिस की मौजूदगी में ग्रेटर नोएडा के डाबरा, ईशेपुर, जानीपुरा, समसपुर, साकीपुर, ऐमनाबाद और शफीपुर गांव के अलावा चाई – 3 और ओमीक्रोन-3 में कई परिसरों में छापेमारी की गई।सोमवार से बुधवार तक बिजली चोरों के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम के दौरान जहां बिजली चोरी के कुल 96 मामले दर्ज किए गए वहीं 454 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी में लिप्त पाए गए सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन, गौतम बुद्ध नगर में विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।इसके अलावा एनपीसीएल की ओर से 21 नवंबर को कुलेसरा क्षेत्र के संजय विहार कॉलोनी में बड़े पैमाने पर डीहुकिंग ड्राइव चलाकर भारी मात्रा में केबल जब्त की गई। जांच मे पता चला कि यहां ट्रांसफॉर्मर से अवैध तरीके से केबल जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी।बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए एनपीसीएल आनेवाले दिनों में अपना ये अभियान और तेज करनेवाला है। एनपीसीएल क्षेत्र की जनता से अपील करती है कि वो वैध कनेक्शन लेकर मीटर के जरिए ही बिजली का उपयोग करें और बिजली चोरी से दूर रहें।