GautambudhnagarGreater Noida

एनपीसीएल ने अस्पताल में पकड़ी बिजली चोरी,चोरी की बिजली से चल रहा था अस्पताल, 35 लाख का जुर्माना

एनपीसीएल ने अस्पताल में पकड़ी बिजली चोरी,चोरी की बिजली से चल रहा था अस्पताल, 35 लाख का जुर्माना

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड अब आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर बिजली चोरों पर शिकंजा कस रही है। एनपीसीएल ने एडवांस मीटर डेटा एनालिसिस के जरिए कुलेसरा में एक अस्पताल में भारी मात्रा में हो रही बिजली चोरी पकड़ी है। एनपीसीएल की विजिलेंस टीम ने जांच के दौरान कुलेसरा में एक हॉस्पिटल में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी का पर्दाफाश किया। एनपीसीएल की टीम ने जांच के दौरान पाया कि यहां मीटर की इनकमिंग सर्विस केबल को काटकर मीटर बायपास कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि अस्पताल में एक्स-रे मशीन, एसी, एलिवेटर कंप्रेशर, सर्जिकल ऑटोक्लेव, कंप्यूटर, फ्रीजर समेत कई उपकरण चोरी की बिजली से चल रहे थे।एनपीसीएल की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान यहां 95 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी और बिजली चोरी में शामिल लोगों पर 35 लाख का जुर्माना लगाया। एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से बिजली चोरी में लिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर के एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराने की भी कार्रवाई की जा रही है।एडवांस मीटर डेटा एनालिसिस के जरिए उन लोगों को संदिग्ध की श्रेणी में रखकर पहचान की जाती है जिन पर बिजली चोरी में शामिल होने का शक होता है। एनपीसीएल इस तकनीक का सहारा लेकर आनेवाले दिनों में बिजली चोरों के खिलाफ अपना ये अभियान और तेज करनेवाला है। एनपीसीएल क्षेत्र की जनता से अपील करता है कि वो वैध कनेक्शन लेकर हमेशा मीटर के जरिए ही बिजली का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button