एनपीसीएल की अपील, पतंग उड़ाएं मगर बरतें सावधानी। बिजली की लाइनों के पास ना करें पतंगबाजी
एनपीसीएल की अपील, पतंग उड़ाएं मगर बरतें सावधानी। बिजली की लाइनों के पास ना करें पतंगबाजी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 12 अगस्त को नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस पर ग्रेटर नोएडा के लोगों से पतंगबाजी करते समय सावधानी बरतने की अपील की है। एनपीसीएल ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वो बिजली के खंभों, तारों और ट्रांसफॉर्मरों के आसपास पतंग न उड़ाएं। एनपीसीएल ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो पतंगबाजी में मेटल-युक्त मांझे का प्रयोग ना करें, क्योंकि मेटल कोटेड मांझा जब बिजली की तारों और अन्य उपकरणों के संपर्क में आता है तोबिजली का करंट प्रवाहित होकर पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति के शरीर तक पहुंच सकता है। इतना ही नहीं ये मांझा इलाके में बिजली भी गुल कर सकता है। अगर बिजली के तारों या उपकरणों में कोई पतंग फंस जाए तो उसे लोहे या एल्यूमनियम के पाइप, सरिए या गीली लकड़ी से हटाने का कतई प्रयास ना करें।
पतंगबाजी को लेकर एनपीसीएल की एडवाइजरी
पतंगें हमेशा बिजली की लाइनों, ट्रांसफॉर्मर, बिजली घरों और अन्य बिजली उपकरणों से दूर खुले इलाके में उड़ाएं पतंगों को उड़ाने के लिए मांझे का प्रयोग ना करें।पतंग बिजली की तारों में अटक जाए तो उसे निकालने की कोशिश ना करें।बच्चे पतंग उड़ा रहे हों तो उनके आसपास मौजूद रहें।एनपीसीएल ने लोगों को अपने घरों के पास से गुजर रही बिजली की लाइनों के आसपास पतंग उड़ाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। हाईटेंशन केबल में बड़ी मात्रा में बिजली प्रवाहित होती है और पतंग के माध्यम से उनके साथ कोई भी संपर्क बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। आप किसी भी सहायता के लिए एनपीसीएल के हेल्पलाइन नंबर 0120-6226666 पर संपर्क कर सकते हैं। स्वतंत्रा दिवस पर आप पतंगबाजी का आनंद जरूर लें लेकिन जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ। आपके सहयोग से जहां बिजली की सुरक्षित और निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी वहीं पतंगबाजी से होनेवाली संभावित दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा।