GautambudhnagarGreater noida news

अब अपने डॉगी का करें पंजीकरण, मित्रा ऐप पर हुआ लाइव,पंजीकरण निशुल्क, न कराने पर दो हजार की पेनल्टी। पंजीकरण के लिए पालतू जानवर का वैक्सीनेशन जरूरी

अब अपने डॉगी का करें पंजीकरण, मित्रा ऐप पर हुआ लाइव,पंजीकरण निशुल्क, न कराने पर दो हजार की पेनल्टी

पंजीकरण के लिए पालतू जानवर का वैक्सीनेशन जरूरी

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के निवासी अब अपने पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण करा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। पंजीकरण की सुविधा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर दी गई है। फिलहाल पंजीकरण निशुल्क है।पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार जनस्वास्थ्य विभाग को पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण के एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। सीईओ की अगुवाई में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालतू जानवरों के पंजीकरण की सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर यह सुविधा शुरू कर दी है। अगर किसी नागरिक ने अभी तक मित्रा ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो वे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। सीईओ के निर्देश पर फिलहाल पंजीकरण को निशुल्क रखा गया है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि पालतू जानवरों के पंजीकरण से दो लाभ मिलेंगे। पहला, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास पालतू जानवरों का डाटा आ जाएगा, जिससे किसी तरह की पॉलिसी बनवाने में मदद मिलेगी। दूसरा लाभ यह होगा कि पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन हो जाएगा, क्योंकि पंजीकरण के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है। ऐसे में अगर कोई पालतू जानवर किसी को व्यक्ति को काट लेता है तो उसे बड़ी बीमारी हो ने का खतरा नहीं रहेगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पालतू जानवरों को रखने वाले सभी नागरिकों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button