GautambudhnagarGreater noida news

दीपावली पर मंदिर ही नहीं सजे शिक्षा के मंदिर, ग्राम पाठशाला की मुहिम ला रही है रंग

दीपावली पर मंदिर ही नहीं सजे शिक्षा के मंदिर, ग्राम पाठशाला की मुहिम ला रही है रंग

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्राम पाठशाला जिसका मिशन है गांव गांव लाइब्रेरी हो उसका अभियान जोरों पर है और गांव और लाइब्रेरी खुलतीं भी नजर आ रही है और छात्र-छात्राओं को इसको लेकर उत्साह भी नजर आ रहा है अब तो शादी ब्याह में भी लोग विदा के टाइम ग्राम पाठशाला के लिए पैसा देते नजर आते हैं बहुत बड़ी मुहिम हो चुकी है ग्राम पाठशाला की जिसके तहत जगह-जगह लाइब्रेरी खुली हैं इसी तरह की लाइब्रेरी एक अस्तौली गांव में भी खुली है ग्राम पाठशाला की संस्थापक सदस्य नीलम भाटी जो अस्तौली गांव से ही जुड़ी हैं उन्होंने बताया कि अब दीपावली पर मंदिर ही नहीं पुस्तकालय को भी सजाया जाता है हमारी मुहिम गांव में लाइब्रेरी बनाने की है जो कामयाब होती नजर आ रही है उन्होंने बताया कि अस्तौली गांव में युवा पुस्तकालय पहुंचे और उन्होंने पुस्तकालय को पूरी तरह सजाया और वहां पर दीपावली मनाई उन्होंने बताया कि लोगों की मदद से यह अभियान जोरों पर है और अब ज्यादातर गांव में लाइब्रेरी खुलती नजर आ रही है जो समय की जरूरत है क्योंकि बच्चों को पढ़ाई के लिए इन लाइब्रेरियों से काफी मदद मिलती है

Related Articles

Back to top button