GautambudhnagarGreater noida news

एनटीपीसी रोड स्थित कांवड़ शिविर स्थल पर प्रस्तावित 40 मीटर लंबाई एवं 10 मीटर चौड़ाई की सी.सी. रोड के निर्माण कार्य का दादरी विधायक ने किया शिलान्यास 

एनटीपीसी रोड स्थित कांवड़ शिविर स्थल पर प्रस्तावित 40 मीटर लंबाई एवं 10 मीटर चौड़ाई की सी.सी. रोड के निर्माण कार्य का दादरी विधायक ने किया शिलान्यास 

ग्रेटर नोएडा ।दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलारपुर (पताड़ी–नरोली) में नहर पर एनटीपीसी रोड स्थित कांवड़ शिविर स्थल पर प्रस्तावित 40 मीटर लंबाई एवं 10 मीटर चौड़ाई की सी.सी. रोड के निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 12 लाख का विधिवत शिलान्यास विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर द्वारा किया गया। यह विकास कार्य गौतमबुद्धनगर के लोकप्रिय सांसद डॉ. महेश शर्मा की सांसद निधि से संपन्न होगा। इसके पश्चात विधायक द्वारा दादरी विधानसभा के ग्राम रसूलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा ₹20 लाख की लागत से निर्मित नवनिर्मित पुलिया का विधिवत उद्घाटन किया गया।इसके उपरांत दादरी विधानसभा के ग्राम रसूलपुर एवं प्यावली रोड पर कुल लागत: ₹316.44 लाख से नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन तथा बड़ी नहर के पुल के निर्माण कार्य एवं चौड़ीकरण का शुभारंभ भी माननीय विधायक जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया , गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मूलचंद शर्मा (पूर्व प्रधान),अशोक ठाकुर, गजेन्द्र प्रधान,दीनदयाल शर्मा (पताड़ी),  ब्रह्मपाल नम्बरदार (नरोली), धीर सिंह राणा (मंडल अध्यक्ष),  पवनेश प्रधान ,रिंकू प्रधान , राकेश राणा , मनोज सिसोदिया , एच.के. शर्मा ,अशोक जी (बीडीसी )तथा अन्य ग्रामों के सम्मानित प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा में सड़क, पुल और बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन विकास कार्यों से आवागमन सुगम होगा, सुरक्षा बढ़ेगी और स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button