निजी अस्पतालों के लिए लाई गई प्लॉट स्कीम को निरस्त करने एवं उन प्लाट पर सरकारी अस्पताल निर्माण करने की मांग को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह से एक्टिव सिटीजन टीम ने मिलकर सौंपा ज्ञापन।
निजी अस्पतालों के लिए लाई गई प्लॉट स्कीम को निरस्त करने एवं उन प्लाट पर सरकारी अस्पताल निर्माण करने की मांग को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह से एक्टिव सिटीजन टीम ने मिलकर सौंपा ज्ञापन।
ग्रेटर नोएडा । निजी अस्पतालों के लिए लाई गई प्लॉट स्कीम को निरस्त करने एवं उन प्लाट पर सरकारी अस्पताल निर्माण करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिलने के क्रम में नॉनिजी अस्पतालों के लिए लाई गई प्लॉट स्कीम को निरस्त करने एवं उन प्लाट पर सरकारी अस्पताल निर्माण करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिलने के क्रम में नोएडा विधायक पंकज सिंह से एक्टिव सिटीजन टीम ने मिलकर ज्ञापन सौंपा। टीम ने मांग में कहा की क्यूंकि ये जनहित खासकर निम्न वर्ग , निम्न माध्यम एवं माध्यम वर्ग के लिए सस्ता और सुलभ चिकित्सा सेवा मिल सके इसलिए उनका प्रयास स्वागत योग्य होगा। आज के समय में आर्थिक रूप से वंचित नागरिको के लिए एक बेहतर चिकत्सा अत्यंत आवश्यक है। अगर ९०% निजी ही बन जाएंगे तो ये जनता कहाँ जायेगी। ज्ञापन देने वालों में हरेंद्र भाटी , आलोक सिंह , रमेश प्रेमचंदनी एवं आशीष शर्मा उपस्थित रहे।