GautambudhnagarGreater noida news

नोएडा कबड्डी लीग का 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें लेंगी भाग और होंगे 31 रोमांचक मुकाबले

नोएडा कबड्डी लीग का 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें लेंगी भाग और होंगे 31 रोमांचक मुकाबले

ग्रेटर नोएडा । जमीनी स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100 स्पोर्ट्स द्वारा गुरुवार को नोएडा कबड्डी लीग (एनकेएल) की घोषणा की गई। पहली बार किसी जिले में फ्रेंचाइज़ी फॉर्मेट में कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है, जो नोएडा और उत्तर प्रदेश के युवाओं को एक अनोखा मंच प्रदान करेगा।

यह लीग जिला गौतमबुद्धनगर कबड्डी संघ के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है और इसका आयोजन 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और 31 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।गुरुवार को आयोजित आधिकारिक लॉन्च इवेंट में जिला गौतमबुद्धनगर कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र नागर ,लीग डायरेक्टर्स मुकेश भाटी, मनीष भाटी व दीपक भाटी उपस्थित रहे।नोएडा कबड्डी लीग के शुभारंभ को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस के मौके पर जितेन्द्र नागर ने कहा,“नोएडा कबड्डी लीग जमीनी प्रतिभाओं को निखारने और कबड्डी को एक पेशेवर मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।”लीग के पहले संस्करण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती 8 दमदार टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें शामिल हैं:

रॉयल रबूपुरा, जेवर जानबाज़, कसाना किंग्स, ग्रेटर नोएडा महाराजा, बिशरख बाहुबली, नोएडा किंगडम, दनकौर द्रोण, और दादरी दबंग।इस लीग का प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा। 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी भी लॉन्च इवेंट में मौजूद रहे।नोएडा कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण 50 से अधिक देशों में किया जाएगा और इसे भारत व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय टेलीविजन और प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button