GautambudhnagarGreater Noida

एनटीपीसी दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

एनटीपीसी दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सीएसआर-सामुदायिक विकास की गतिविधियों के संबध में जिला गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी, जनार्दन सिंह एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण तथा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व एनटीपीसी प्रबंधन के मध्य ग्राम विकास सलाहकार समिति (वीडीएसी) की बैठक का आयोजन एनटीपीसी दादरी में 06 अगस्त, 2024 को किया गया। बैठक में के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक दादरी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रसाशन के अन्य अधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यो एवं सीएसआर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम की रुपरेखा बताई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने एनटीपीसी द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए सराहना की एवं जिले की कार्यदायी संस्थाओं को आदेशित किया कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर कार्य के लिए दिये जा रहे बजट पर समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने गांवों के बेहतर विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयास पर भी ध्यान केंद्रित किया। जनार्दन सिंह ने व्यावसायिक प्रशिक्षण, इन्फ्रास्ट्रकचर, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसें आवश्यकता वाले कार्यों पर जोर दिया।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन ने एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ग्राम प्रधान हमारे एक महत्वपूर्ण हित धारक हैं। उन्होने इस संवाद बैठक की महत्वता पर भी जोर डाला।
बैठक में सीएसआर बजट एवं गत वर्ष की उपलब्धियां एवं आगामी वर्ष में कराये जाने वालेकार्यो की रुपरेखा प्रस्तुत की गयी एवं बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त किया। बैठक में गरुप्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एन एन सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन), श्री ए के घिल्डियाल, संबंधित अधिकारी सीएसआर, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) स्वेता, कार्यपालक (सीएसआर) निधि मेहरा, जिला गौतम बुद्ध नगर प्रसाशन की और से कार्यादायी एजेंसियां जैसे- ब्लॉक डिस्ट्रीक ऑफिसर (बिसरख), जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल निगम आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button