GautambudhnagarGreater Noida

“नो रजिस्ट्री नो वोट” के अभियान ने जोर पकड़ा, पीड़ित फ्लैट बायर्स ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

“नो रजिस्ट्री नो वोट” के अभियान ने जोर पकड़ा, पीड़ित फ्लैट बायर्स ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा: पीड़ित फ्लैट बायर्स ने कहा यूपिसिडा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटेंशन 2, ग्रेटर नोएडा की बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स, मिगसून ग्रीन मेंशन, ओएसिस वेनेसिया हाइट्स एवम न्यूटेक ला गैलेक्सीया सोसाइटी के फ्लैट बायर्स का दुर्भाग्य देखिए कि सोसाइटीज की सीसी, ओसी एवम रजिस्ट्री की समस्या के प्रति प्राधिकरण(UPSIDA), लोकल प्रशासन, जनप्रतिनिधि, शासन तो धृतराष्ट्र बने हुए हैं। इन सोसाइटीज के बिल्डर्स का प्राधिकरण पर कुछ बकाया भी नहीं है इसलिए इन सोसाइटी की सीसी, ओसी एवम रजिस्ट्री की समस्या के समाधान होने में अमिताभ कांत कमिटी की यूपी सरकार द्वारा अनुमोदित सिफारिश की भी जरूरत नहीं हैं। यहां की सोसायटीज के बिल्डर्स साफ कहना है कि हमने प्राधिकरण के सारे पेमेंट सीसी, ओसी जारी करने के समय हीं सभी डिजायर्ड पेपर्स के साथ जमा करा दिया था लेकिन पिछले 8 वर्षो से प्राधिकरण सीसी, ओसी पर कोई निर्णय नहीं ले रहा है इसलिए फ्लैट बायर्स को इस कारण से जो भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं उसमें उनका कोई रो नहीं है, सारा दोष प्राधिकरण (UPSIDA) का हैं।सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटेंशन 2, ग्रेटर नोएडा,उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाली बिल्डर सोसाइटीज की पिछले 8 वर्षों से लंबित सीसी,ओसी एवम रजिस्ट्री की समस्या का समाधान ना होने के कारण यहां के फ्लैट बायर्स ने मजबूरी में “नो रजिस्ट्री नो वोट” का अभियान अपने अपने सोसाइटी में बैनर लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से शुरू किया है जिससे धृतराष्ट्र बने प्राधिकरण , स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवम सरकार की आखें खुले एवम वे यहां के फ्लैट बायर्स की समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए यहां के सोसायटीज की सीसी, ओसी जल्द से जल्द जारी करें जिससे यहां के फ्लैट्स की रजिस्ट्री का रास्ता खुल पाए एवम यहां के फ्लैट बायर्स को अपने फ्लैट्स का मालिकाना हक मिल सकें।

Related Articles

Back to top button