GautambudhnagarGreater Noida

शारदा अस्पताल के बाद जिम्स को भी एनपीसीएल से मिली रिवर्स वेंडिंग मशीन, शहर में अब 7 जगहों पर आरवीएम।

शारदा अस्पताल के बाद जिम्स को भी एनपीसीएल से मिली रिवर्स वेंडिंग मशीन, शहर में अब 7 जगहों पर आरवीएम।

ग्रेटर नोएडा।प्लास्टिक कचरे को रोकने की मुहिम में जुटी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने शारदा हॉस्पिटल के बाद अब ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भी रिवर्स वेंडिंग मशीन स्थापित किया है। एनपीसीएल ने अपने सीएसआर कार्यक्रम ‘संकल्प’ के तहत इस मशीन को जिम्स अस्पताल में लगाया है। एनपीसीएल की ओर से स्थापित आरवीएम में इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक की बोतल और एल्युमिनियम कैन को क्रश करने के बाद उसे रिसाइकिल कर अलग-अलग वस्तुओं जैसे टी शर्ट, कैप इत्यादि का निर्माण किया जाता है।जिम्स अस्पताल में आरवीएम मशीन की स्थापना के उद्घाटन पर एनपीसीएल के अलावा जिम्स के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। उद्घाटन मौके पर मेघना दोसी, हेड, बीई एंड सीआर, सीएसआर, एनपीसीएल, हरिंदर सिंह, हेड कमर्शियल, एनपीसीएल के अलावा डॉक्टर राकेश गुप्ता, डायरेक्टर, जिम्स, डॉक्टर करनाल मोहन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, जिम्स, डॉक्टर नीतू भदौरिया, प्रिसिंपल, नर्सिंग कॉलेज, जिम्स के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी देखी गई।आरवीएम स्थापित करने के बाद जिम्स अस्पताल के मैनेजमेंट और मैटिनेंस टीम को इस मशीन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी भी मुहैया कराई गई। एनपीसीएल की ओर से ग्रेटर नोएडा में अब कुल 7 जगहों पर आरवीएम स्थापित किए जा चुके हैं। पिछले महीने एनपीसीएल ने अपने सीएसआर कार्यक्रम संकल्प के तहत ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में आरवीएम स्थापित किया था।जिम्स और शारदा हॉस्पिटल से पहले एनपीसीएल की ओर से एनपीसीएल कस्टमर केयर ऑफिस, नॉलेज पार्क 1, एनपीसीएल कॉर्पोरेट ऑफिस नॉलेज पार्क 4, एनपीसीएल कस्टमर केयर ऑफिस, टेकजोन-4, जिला न्यायालय सूरजपुर, और ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल, ग्रेटर नोएडा में आरवीएम स्थापित किए जा चुके हैं।एनपीसीएल की ओर से स्थापित रिवर्स वेंडिंग मशीन कचरे से निपटने में काफी सहायक साबित हो रहा है। अबतक इन रिवर्स वेंडिंग मशीनों के जरिए ग्रेटर नोएडा में करीब 18000 प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल किया जा चुका है। इतना ही नहीं इन बोतलों को रिसाइकिल कर 900 से ज्यादा टी शर्ट का भी निर्माण किया गया है। ये टी शर्ट उन लोगों में वितरित किया जाता है जो ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक की बोतलें इक्टठा कर उसे रिसाइकिल के लिए अपने नजदीकी आरवीएम में डालते हैं। पर्यावरण को लेकर जागरुकता बढ़ाने और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्विगी, जोमैटो, मिंत्रा, डोमिनोज और जिंग बस जैसी कंपनियों की ओर से लोगों को कूपन भी दिया जाता है।एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा के मुताबिक, “ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की हमारी ये मुहिम रंग ला रही है। एनपीसीएल की ओर से अबतक शहर में 7 अलग-अलग जगहों पर आरवीएम स्थापित किए जा चुके हैं और आनेवाले समय में हम ग्रेटर नोएडा में और भी कुछ जगहों पर रिवर्स वेंडिंग मशीन स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button