उमा पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व पर नौ दिवसीय हवन, दुर्गा पूजन व डांडिया उत्सव का आयोजन
उमा पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व पर नौ दिवसीय हवन, दुर्गा पूजन व डांडिया उत्सव का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। उमा पब्लिक स्कूल, ईकोटेक-II में नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर गुरुजी श्री श्री 1008 स्वामी नारायण तीर्थ स्वामीगल जी (कालका पीठ, चेन्नई, तमिलनाडु“ ने अपने ओजस्वी व प्रेरणादायी विचारों से उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया।” पूरे नवरात्रों मां का हवन और दुर्गा पूजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ भाग लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की आराधना की और डांडिया नृत्य द्वारा उत्सव का आनंद लिया।विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विपिन भाटी एवं प्रबंध निदेशक एडवोकेट सचिन चौधरी ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य बच्चों में अच्छे संस्कार, मजबूत चरित्र और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना है। उनके अनुसार विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ छात्र न केवल शैक्षिक बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी समृद्ध होते हैं।छात्रा सूर्यांश, देवराज, मोहिनी , ने कहा, “डांडिया नृत्य और मां दुर्गा की पूजा में भाग लेकर मुझे भारतीय संस्कृति को करीब से समझने का अवसर मिला।” वहीं छात्र ने बताया, “हवन और भजन से मन को शांति मिली और यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा।”