GautambudhnagarGreater noida news

निखिल भाटी बने लॉ फैकल्टी कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट,चाचा निशांत भाटी मकोड़ा (राष्ट्रीय लोक दल के गौतम बुद्ध नगर युवा जिला अध्यक्ष) ने दी बधाई 

निखिल भाटी बने लॉ फैकल्टी कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट,चाचा निशांत भाटी मकोड़ा (राष्ट्रीय लोक दल के गौतम बुद्ध नगर युवा जिला अध्यक्ष) ने दी बधाई 

ग्रेटर नोएडा ।लॉ फैकल्टी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में निखिल भाटी ने अपने नेतृत्व और लोकप्रियता का लोहा मनवाते हुए वाइस प्रेसिडेंट पद पर शानदार जीत दर्ज की है। निखिल भाटी को कुल 526 वोट प्राप्त हुए, जिससे उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी अंतर से पछाड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।इस चुनाव में फ़ैज़ान को 289 वोट, यशस्वी को 491 वोट, जबकि NOTA को 48 वोट मिले। इस प्रकार निखिल भाटी ने छात्र राजनीति में अपने मजबूत जनसमर्थन का परिचय दिया। निखिल भाटी का संबंध एक राजनीतिक रूप से सक्रिय और सामाजिक सरोकार रखने वाले परिवार से है। उनके दादा डॉ. यतेंद्र भाटी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से दादरी विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके चाचा निशांत भाटी मकोड़ा वर्तमान में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गौतम बुद्ध नगर युवा जिला अध्यक्ष हैं। वहीं उनके पिता संदीप भाटी गौतम बुद्ध नगर मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।निखिल भाटी की इस जीत ने न केवल उनके पारिवारिक राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संदेश दिया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि वे अपने नेतृत्व कौशल, संगठन क्षमता और छात्रहितों के प्रति समर्पण से लॉ फैकल्टी कॉलेज के विद्यार्थियों का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं। इस परिणाम को छात्र राजनीति में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है और माना जा रहा है कि निखिल भाटी आगे चलकर छात्रों की आवाज़ को और मजबूती से उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button