GautambudhnagarGreater noida news

एनआईईटी ने नासकॉम के साथ किया एमओयू, उद्योग-एकीकृत शिक्षा और भविष्य-उन्मुख कौशल को मिलेगी मजबूती

एनआईईटी ने नासकॉम के साथ किया एमओयू, उद्योग-एकीकृत शिक्षा और भविष्य-उन्मुख कौशल को मिलेगी मजबूती

ग्रेटर नोएडा।नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआईईटी), ग्रेटर नोएडा ने भारत के प्रौद्योगिकी उद्योग की शीर्ष संस्था नासकॉम के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग उद्योग-एकीकृत शिक्षा, वैश्विक प्रमाणन और रोजगारोन्मुख कौशल विकास को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस एमओयू के अंतर्गत एनआईईटी के छात्रों और फैकल्टी को फ्यूचरस्किल्स प्राइम प्लेटफॉर्म तक असीमित पहुंच प्राप्त होगी। यह भारत की प्रमुख डिजिटल स्किलिंग पहल है, जिसे नासकॉम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में वैश्विक उद्योग विशेषज्ञों और ओईएम द्वारा डिजाइन किए गए स्व-अध्ययन आधारित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।इस सहयोग के माध्यम से छात्रों और फैकल्टी को उद्योग-मान्य और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक प्रमाणन प्राप्त होंगे, जो वर्तमान और भविष्य की भर्ती आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। एमओयू के तहत क्रेडिट-समकक्ष और नेशनल ऑक्यूपेशनल स्टैंडर्ड्स से जुड़े पाठ्यक्रमों को अकादमिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जो आउटकम-बेस्ड एजुकेशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी ) 2020 के अनुरूप है। इसके साथ ही उद्योग विशेषज्ञों द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स तथा कौशल मूल्यांकन एवं प्रमाणन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह साझेदारी नासकॉम इकोसिस्टम के माध्यम से इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स और करियर के नए अवसर भी खोलेगी। छात्रों को नासकॉम टैलेंट कनेक्ट पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर, वार्षिक करियर काउंसलिंग सत्र, तथा नासकॉम-प्रेरित डिजिटल अड्डा इंडस्ट्री इंटरेक्शन सेशंस, इंडस्ट्री राउंडटेबल्स और विशेषज्ञ सत्रों में भाग लेने के अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, नासकॉम के सहयोग से वर्चुअल या फिजिकल मेगा करियर फेयर आयोजित किए जाने की भी संभावना है।

इस अवसर पर डॉ. विनोद एम. कपसे, निदेशक, एनआईईटी ग्रेटर नोएडा ने कहा,

“नासकॉम के साथ यह एमओयू एनआईईटी के शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करेगा। उद्योग-संबंधित कौशल और प्रमाणनों को पाठ्यक्रम में शामिल कर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे छात्र वास्तविक उद्योग चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हों।”

वहीं डॉ. नीमा अग्रवाल, अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, एनआईईटी ग्रेटर नोएडा ने कहा,

“नासकॉम के साथ यह सहयोग एनआईईटी की उद्योग-संरेखित और भविष्य-केंद्रित शिक्षा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फ्यूचरस्किल्स प्राइम, वैश्विक प्रमाणन और संरचित उद्योग सहभागिता के माध्यम से हमारे छात्र और फैकल्टी बदलती उद्योग अपेक्षाओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे।”यह रणनीतिक साझेदारी अकादमिक जगत और उद्योग के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एनआईईटी की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, वैश्विक स्तर पर मान्य प्रमाणन और रोजगार तक सुगम मार्ग प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button